ये है ट्रैक्टरों का ‘महाबली’ , 120HP वाले ट्रैक्टर के फीचर जानकर हैरत में पड़ जायेंगे आप !

ये है ट्रैक्टरों का ‘महाबली’ , 120HP वाले ट्रैक्टर के फीचर जानकर हैरत में पड़ जायेंगे आप !

John Deere 6120 B ऐसा बलशाली ट्रैक्टर है जिसके आगे बाकी दूसरे ट्रैक्टर्स की ताकत भी कम पड़ जाती है. 4500 किलोग्राम का ये मजबूत ट्रैक्टर बहुत किलोग्राम से भी ज्यादा वजन लेकर दौड़ सकता है. खेती तो क्या, इससे ट्रांसपोर्ट और दूसरे कमर्शियल काम भी बड़ी आसानी से हो जाते हैं. इसका माइलेज भी जबरदस्त है और एक बार टैंक फुल कराने पर ये चलता ही जाता है.

Advertisement
ये है ट्रैक्टरों का ‘महाबली’ , 120HP वाले ट्रैक्टर के फीचर जानकर हैरत में पड़ जायेंगे आप !ये है ट्रैक्टर्स का 'महाबली'

खेती में सामान्य तौर पर 50HP तक के ट्रैक्टर सबसे ज्यादा बिकते हैं लेकिन अगर आपने मन में ये सवाल आता है कि सबसे ज्यादा पावरफुल ट्रैक्टर कौन सा है तो इसका जवाब है John Deere 6120 B. जॉन डियर कंपनी का सबसे दमदार ट्रैक्टर है जिसमें 120HP की ताकत है और ये 3,650 किलोग्राम से ज्यादा का वजन उठा सकता है. इस ट्रैक्टर टैंक में 220 लीटर फ्यूल आ सकता है. जानिए इसके कौन से खास फीचर  हैं जो इसे महाबली ट्रैक्टर बनाते हैं.


इसलिए है John Deere 6120 B ‘महाबली’ ट्रैक्टर

  • बाकी ट्रैक्टर्स में 75HP तक का इंजन होता है, हालांकि कुछ में ये पावर ज्यादा हो सकती है लेकिन सबसे ज्यादा दम जॉन डियर के इस ट्रैक्टर में है. ट्रैक्टर में 4 सिलेंडर के साथ 120 hp का मजबूत इंजन है. ये ट्रैक्टर 2400 RPM की पावर पैदा करता है. इंजन में 102HP  PTO है.
  • अगर वजन की बात करें तो भी ये बेहद भारी और मजबूत ट्रैक्टर है. इसका वजन 4500 किलोग्राम है और ये 3650 किलोग्राम तक वजन आसानी से उठा सकता है. सामान्य तौर पर ट्रैक्टर 2000 या 2500 किलोग्राम तक का वजन उठा पाते हैं
  • इस ट्रैक्टर में हैवी ड्यूटी 4 व्हील ड्राइव है और इसके टायर्स का ग्राउंड क्लीयरेंस भी बहुत ज्यादा यानी 470 MM है. इसके टायर का बेस 2560 MM, पूरी लंबाई 4410 MM और चौड़ाई 2300 MM है
  • ट्रैक्टर की एक और बड़ी खासियत है इसका फ्यूल टैंक जिसका साइज 220 लीटर है. इस टैंक को एक फुल कराने के बाद जल्दी तेल डालने की जरूरत नहीं पड़ती साथ ही ये बेहद फ्यूल एफिशियेंट भी है. 

ये भी पढ़ें:Solar fencing: सोलर फेंसिंग के 12 बोल्ट के झटके से अब सुरक्षित होगी फसल,खेत में नहीं आयेंगे छुट्टा जानवर

John Deere 6120 B के स्पेसिफिकेशन
ट्रैक्टर में 12 फॉरवर्ड के साथ 4 रिवर्स गेयर हैं और सिंक्रोमेश डुअल क्लच के साथ पावर स्टेयरिंग है जिससे इसे चलाने में आसानी रहती है. इस ट्रैक्टर में मजबूत ऑइल इमर्स्ड डिस्क ब्रेक सिस्टम है और इसे ठंडा रखने के लिए इसमें डुअल एलीमेंट के साथ प्री क्लीनर एयर फिल्टर है. 
क्या है ट्रैक्टर की कीमत?
सबसे बड़ा साइज़ और हैवी इंजन होने की वजह से इसकी कीमत भी काफी ज्यादा है. इस ट्रैक्टर को खेती के अलावा एग्रीकल्चर से जुड़े बिजनेस करने वाले लोग भी खरीतते हैं. लेटेस्ट लॉन्च इस ट्रैक्टर की कीमत 32.50 -33.90 लाख रुपये के बीच है और इस पर 5000 घंटे या फिर 5 साल की वारंटी है. 

 

POST A COMMENT