अगर आपको खेती के काम के अलावा अनाज को ले जाने के लिए, सामान ढोने के लिए, कंस्ट्रक्शन का सामान या किसी भी तरह के माल को ट्रांसपोर्ट करने के लिए ट्रैक्टर की जरूरत है तो कम से कम 50HP तक का ट्रैक्टर खरीदें. दमदार काम करने वाले ट्रैक्टर में अच्छी लिफ्टिंग कैपेसिटी, अच्छी पावर और अच्छी इंजन कैपेसिटी का होना जरूरी है और इन बेस्ट 5 ट्रैक्टर में ये आपको ये सभी खूबियां मिलेंगी.
1-Sonalika WT 60
दमदार ट्रैक्टर्स की बात करें तो इसमें सोनालिका WT 60 एक बेहद पावरफुल ट्रैक्टर है. इसमें 4 सिलेंडर के साथ 60HP का इंजन लगा है और इसका PTO 51 HP है. ट्रैक्टर की हाइड्रॉलिक लिफ्टिंग 2,500 किलोग्राम है ये पावरफुल ट्रैक्टर किसी भी तरह की सामान की ढुलाई के लिए बेस्ट है. इस ट्रैक्टर में 12 फॉरवर्ड और 12 ही रिवर्स गेयर है और कीमत 9.34 से 9.71 लाख रुपये के बीच है. ये आसानी से जुताई-बुवाई करने वाले बड़े से बड़े उपकरणों को भी चला सकता है.
2-Massey Ferguson 241
इस ट्रैक्टर में हाईटेक फीचर्स हैं जो खेती के कामों के अलावा ढुलाई के काम भी आसानी से कर सकता है. ये प्रीमियम रेंज का ट्रैक्टर है जिसे कमर्शियल यूज में भी लिया जा सकता है. ये पहला ट्रैक्टर है जिसमें एक्सटेंडेबल व्हीलबेस है जिससे खेती के काम, ढुलाई या सामान खींचने के काम को करने में सुविधा रहती है. अपनी इन खूबियों की बदौलत ये सबसे बड़ा ऑलराउंडर ट्रैक्टर है. इस ट्रैक्टर की सबसे बड़ी खासियत है इसका हैवी ड्यूटी हाइड्रॉलिक कैपेसिटी. ये ट्रैक्टर 2050 किलोग्राम तक का वजन उठा सकता है. इस ट्रैक्टर की कीमत 7.43-7.84 लाख रुपये के बीच है.
ये भी पढ़ें:-Tractor Loan: ट्रैक्टर खरीदने के लिए जानें कितना मिलता है लोन, इतना वसूला जाता है ब्याज
3-MAHINDRA YUVO TECH+ 585
50HP वाले ट्रैक्टर जिनकी लिफ्टिंग कैपेसिटी भी बेहद शानदार है उनमें महिंद्रा युवो टेक+585 भी शामिल है. इस ट्रैक्टर का इंजन 49HP का है. खेती के काम करने के अलावा सामान ढोने के लिए ये महिंद्रा बेस्ट ट्रैक्टर में से एक है. इस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 1700 किलोग्राम है यानी ये ट्रॉली या किसी दूसरे उपकरण की मदद से आसानी से इतना वजन उठा सकता है.
4-Farmtrac 45 Epi Pro
48HP की दमदार पावर वाला ये फार्मट्रैक ट्रैक्टर लिफ्टिंग कैपेसिटी वाले फीचर में जबरदस्त है और इस वजह से इसे माल ढुलाई और खेती दोनों के कामों के लिए बेस्ट माना जाता है. इस ट्रैक्टर की हाइड्रॉलिक पावर 1800 किलोग्राम है जो अच्छी लिफ्टिंग कैपेसिटी मानी जाती है. इस ट्रैक्टर की कीमत 7.06-7.38 लाख रुपये के बीच है.
5-Swaraj 855 FE
ये स्वराज का वन ऑफ द बेस्ट ट्रैक्टर है जिसकी लिफ्टिंग कैपेसिटी बेहद शानदार है. 3 सिलेंडर के साथ 52 HP पावर वाले इस ट्रैक्टर से 1,700 किलोग्राम तक वजन उठाया जा सकता है. इस ट्रैक्टर की कीमत 7.90- 8.40 लाख रुपये के बीच है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today