जीरो टिलेज सीड ड्रिल से बुआई करना है फायदेमंद, यहां समझें मशीन का पूरा गणित

जीरो टिलेज सीड ड्रिल से बुआई करना है फायदेमंद, यहां समझें मशीन का पूरा गणित

जीरो टिलेज सीड ड्रिल मशीन से एक ही गहराई पर बीज बोने से समय पर अच्छा जमाव होता है साथ ही साथ समय की बचत भी होती है. लाइन में फसल होने के कारण सिंचाई, निराई-गुड़ाई और कटाई आदि भी आसानी से हो जाती है.

Advertisement
जीरो टिलेज सीड ड्रिल से बुआई करना है फायदेमंद, यहां समझें मशीन का पूरा गणितजीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन

जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल एक बेहतर सीड फर्टिलाइज़र ड्रिल मशीन है. जिसे 35 एचपी और उससे अधिक एचपी के ट्रैक्टरों की मदद से इस्तेमाल किया जाता है. सीड ड्रिल एक ऐसी मशीन है जो उचित गहराई और उचित दूरी पर बीजों की बुवाई करती है. इस मशीन से एक ही गहराई पर बीज बोने से समय पर अच्छा जमाव होता है साथ ही साथ समय की बचत भी होती है. लाइन में फसल होने के कारण सिंचाई, निराई-गुड़ाई और कटाई आदि भी आसानी से हो जाती है.

ऐसे में आइए आज जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन से बुवाई करने के फायदे और रखरखाव करने का तरीका जानते हैं- 

मशीन का उपयोग करते समय किन बातों का ध्यान दें?

•    मशीन में लगे नलियों में कोई रूकावट नहीं हो, ताकि बीज और खाद आसानी से गिर सके..
•    दानेदार खाद का प्रयोग करें.
•    बुआई करने से पहले बीज और खाद को खेत के आसपास रख लें, ताकि जल्दी से मशीन में डाला जा सके
•    ट्रैक्टर को घुमाते समय फालियां ऊपर उठा लें.
•    धान की कटाई बाद खेत में पुआल व खरपतवार न रहे, यह फाल में फसते हैं.
•    कम नमी पर बुआई करने की दशा में हल्का पाटा लगाएं.
•    यदि खेत के शुष्क होने की संभावना हो तो धान की कटाई से पूर्व हल्की सिंचाई कर देना चाहिए.
•    उचित नमी पर बुआई करें, ताकि जमाव अच्छा हो.
•    बुवाई करते समय बीज की उपयुक्त गहराई 3-5 से.मी. सुनिश्चित करें.
•    अच्छी बुवाई के लिए ट्रैक्टर को न्यूनतम गेयर में चलाएं.
•    मिट्टी की प्रकार के अनुसार फार की गहराई की स्थिति को एडजेस्ट करें.

सीड ड्रिल मशीन का रखरखाव कैसे करें?

•    खाद के बक्से को कार्य करने के बाद साफ करके चेक कर लें की रोलर में खाद तो नहीं रह गया.
•    इस्तेमाल करने से पहले सभी नट और बोल्ट कस के जांच लें.
•    सभी नट बोल्ट पर्याप्त कसे तथा तनाव युक्त हो इसकी जांच जरूर करें.
•    यंत्र में लगे सभी औजारों का आपस में सामंजस्य ठीक है की नहीं, यह जांच जरूर कर लें.

POST A COMMENT