अब खेती बने और भी आसान- महिंद्रा NOVO ट्रैक्टर में जुड़ी नई टेक्नोलॉजी अब खेती बने और भी आसान- महिंद्रा NOVO ट्रैक्टर में जुड़ी नई टेक्नोलॉजी
महिंद्रा ने NOVO ट्रैक्टर सीरीज के 11 साल पूरे होने पर लॉन्च किए नए प्रीमियम फीचर्स. अब मिलेगी mBoost तकनीक, DigiSense 4G, Creeper मोड और 6 साल की वारंटी- जानिए पूरी जानकारी.
महिंद्रा NOVO ट्रैक्टरकिसान तक - Noida,
- Sep 15, 2025,
- Updated Sep 15, 2025, 5:07 PM IST
महिंद्रा ट्रैक्टर, भारत का नंबर 1 ट्रैक्टर ब्रांड, अपनी मशहूर NOVO ट्रैक्टर सीरीज के 11 साल पूरे होने पर बड़े उत्साह के साथ नए फीचर्स लेकर आया है. यह सीरीज टिकाऊ, शक्तिशाली और ईंधन की बचत करने वाले इंजनों के साथ किसानों के लिए खास तौर पर बनाई गई है. इस खास मौके पर महिंद्रा ने NOVO ट्रैक्टर में कई नए प्रीमियम फीचर्स जोड़े हैं जो भारतीय किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. इनमें शामिल हैं:
- क्रीपर मोड (Creeper Mode)- यह फीचर ट्रैक्टर को बहुत धीमी गति (0.3 से 0.4 किमी/घंटा) पर चलाने में मदद करता है, जिससे प्याज लगाना या केले की मल्चिंग जैसे काम आसानी से और सावधानी से किए जा सकते हैं.
- मेटालिक रेड रंग- 50 हॉर्सपावर से ऊपर के मॉडल अब नए चमकदार लाल रंग में उपलब्ध हैं.
- mBoost टेक्नोलॉजी- एक ही ट्रैक्टर में तीन ड्राइव मोड: डीजल सेविंग, नॉर्मल और पावर, जिससे किसान अपनी जरूरत के अनुसार पावर चुन सकते हैं.
- महालिफ्ट हाइड्रोलिक्स के साथ QLift- 2900 किलोग्राम तक भारी उपकरण उठाने की क्षमता, जो काम को आसान बनाता है.
- डिजीसेंस 4G कनेक्टेड टेक्नोलॉजी- स्मार्टफोन से ट्रैक्टर की जानकारी जैसे ईंधन खपत, दूरी, और परफॉर्मेंस देख सकते हैं.
- 6 साल की वारंटी- अब पूरे NOVO सीरीज पर 6 साल की मानक वारंटी मिलेगी.
टिकाऊ और आरामदायक ट्रैक्टर
NOVO ट्रैक्टर की डिजाइन ऐसे की गई है कि किसान लंबे समय तक आराम से काम कर सकें. इसकी फ्लैट प्लेटफॉर्म पर ऑपरेटर को आराम मिलता है, साथ ही एयर क्लीनर और बड़े रेडिएटर से इंजन ठंडा रहता है.
फैक्ट्री फिटेड एक्सेसरीज
महिंद्रा ने कुछ खास एक्सेसरीज भी फैक्ट्री से लगवाने की सुविधा दी है जैसे:
- सनशाइन से बचाने वाला फाइबर कैनोपी
- जेरिकेन वजन, फ्रंट टायर मड गार्ड और ROPS सुरक्षा स्ट्रक्चर
- हाइड्रोलिक इम्प्लीमेंट के लिए ऑक्स वॉल्व
- आरामदायक सीट के साथ आर्मरेस्ट
11 साल की सफलता पर खास तोहफा
NOVO ट्रैक्टर की 11वीं वर्षगांठ पर महिंद्रा ने बच्चों के लिए एक राइड-ऑन टॉय ट्रैक्टर भी लॉन्च किया है, जो असली ट्रैक्टर की मिनी कॉपी है.
महिंद्रा NOVO ट्रैक्टर सीरीज किसानों की मेहनत और खेती को आसान बनाने के लिए हमेशा नई तकनीक और फीचर्स लेकर आती रहती है. 11 सालों की इस सफर को मनाते हुए यह ट्रैक्टर और भी बेहतर और भरोसेमंद बन चुका है.