महिंद्रा ट्रैक्टर, भारत का नंबर 1 ट्रैक्टर ब्रांड, अपनी मशहूर NOVO ट्रैक्टर सीरीज के 11 साल पूरे होने पर बड़े उत्साह के साथ नए फीचर्स लेकर आया है. यह सीरीज टिकाऊ, शक्तिशाली और ईंधन की बचत करने वाले इंजनों के साथ किसानों के लिए खास तौर पर बनाई गई है. इस खास मौके पर महिंद्रा ने NOVO ट्रैक्टर में कई नए प्रीमियम फीचर्स जोड़े हैं जो भारतीय किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. इनमें शामिल हैं:
NOVO ट्रैक्टर की डिजाइन ऐसे की गई है कि किसान लंबे समय तक आराम से काम कर सकें. इसकी फ्लैट प्लेटफॉर्म पर ऑपरेटर को आराम मिलता है, साथ ही एयर क्लीनर और बड़े रेडिएटर से इंजन ठंडा रहता है.
महिंद्रा ने कुछ खास एक्सेसरीज भी फैक्ट्री से लगवाने की सुविधा दी है जैसे:
NOVO ट्रैक्टर की 11वीं वर्षगांठ पर महिंद्रा ने बच्चों के लिए एक राइड-ऑन टॉय ट्रैक्टर भी लॉन्च किया है, जो असली ट्रैक्टर की मिनी कॉपी है.
महिंद्रा NOVO ट्रैक्टर सीरीज किसानों की मेहनत और खेती को आसान बनाने के लिए हमेशा नई तकनीक और फीचर्स लेकर आती रहती है. 11 सालों की इस सफर को मनाते हुए यह ट्रैक्टर और भी बेहतर और भरोसेमंद बन चुका है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today