बिजली होगी किफायती! GST में कटौती से 17,500 रुपये सस्ता हो जाएगा सोलर पंप

बिजली होगी किफायती! GST में कटौती से 17,500 रुपये सस्ता हो जाएगा सोलर पंप

जीएसटी रेट में कटौती से किसानों को बड़े पैमाने पर लाभ होगा. कृषि उपकरण से लेकर खेत की सिंचाई में लगने वाली बिजली सस्ती होगी. किसान अगर सोलर पंप से सिंचाई करता है तो पंप भी सस्ता हो जाएगा. नई दरें 22 सिंतबर से लागू हो रही हैं.

Advertisement
बिजली होगी किफायती! GST में कटौती से 17,500 रुपये सस्ता हो जाएगा सोलर पंपसोलर पंप सेट (सांकेतिक तस्वीर)

केंद्रीय नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि 22 सितंबर से रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़े उत्पादों और सेवाओं पर लागू जीएसटी की दर 12% से घटाकर 5% कर दी जाएगी. इससे न केवल बिजली की लागत कम होगी, बल्कि यह योजना घर-घर, किसानों और उद्योगों तक बिजली को सस्ते में पहुंचाने में मदद करेगी. इससे सबसे बड़ा फायदा उन किसानों को होगा जो सोलर पंप से खेतों की सिंचाई करते हैं.

Rooftop solar सिस्टम पर मिलेगा 10,500 रुपये का फायदा

मंत्रालय ने बताया कि एक सामान्य 3 किलोवाट की छत पर लगाए जाने वाले सोलर सिस्टम की कीमत अब लगभग 9,000 से 10,500 रुपये तक सस्ती होगी. इससे लाखों परिवारों के लिए सोलर एनर्जी अपनाना आसान होगा और प्रधानमंत्री की ‘सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ को भी बढ़ावा मिलेगा.

PM-कुसुम योजना के तहत किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ

किसानों के लिए बड़ी राहत है, क्योंकि 5 हॉर्सपावर के सोलर पंप की कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये से करीब 17,500 रुपये सस्ती हो जाएगी. अगर देश में 10 लाख सोलर पंप लगाए जाएं तो किसानों को कुल मिलाकर 1,750 करोड़ रुपये की बचत होगी, जिससे सिंचाई अधिक किफायती और टिकाऊ बनेगी.

भारत बनेगा सौर उपकरण निर्माण में आत्मनिर्भर

इस जीएसटी कटौती से भारत में बनने वाले सोलर मॉड्यूल और उपकरणों की लागत में 3-4% तक की कमी आएगी, जो मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूत करेगी. भारत 2030 तक 100 गीगावाट सौर निर्माण क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखता है, जिससे घरेलू निवेश बढ़ेगा.

निवेशकों को मिलेगा भरोसा, तेजी से चलेंगी परियोजनाएं

जीएसटी दर कम होने से ऊर्जा पैदा करने की कुल लागत कम होगी, जिससे निवेशकों का विश्वास बढ़ेगा और पावर खरीद समझौतों पर जल्दी हस्ताक्षर होंगे. इससे परियोजनाओं की शुरुआत और पूरा होना भी तेजी से होगा.

हर साल बचेंगे करोड़ों टन CO2 उत्सर्जन

भारत 2030 तक लगभग 300 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता जोड़ने की योजना बना रहा है. सिर्फ 2-3% की लागत में कमी से 1 से 1.5 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त निवेश क्षमता बनेगी. हर गीगावाट सौर ऊर्जा से सालाना लगभग 13 लाख टन CO2 की बचत होती है, जो 2030 तक 50-70 मिलियन टन अतिरिक्त CO2 उत्सर्जन में कटौती कर सकेगी.

22 सितंबर से नए रेट होंगे लागू

अभी हाल में सरकार ने जीएसटी रेट में कटौती का ऐलान किया. उससे पहले खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों को जीएसटी दर में कटौती का तोहफा देने का ऐलान किया था. जीएसटी की नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी. इस दिन नवरात्र का पहला दिन भी है. इसके लागू होते ही खेती किसानी से लेकर रोजमर्रा की लगभग हर चीज सस्ती हो जाएगी.

POST A COMMENT