देश में बदल रहा कृष‍ि सेक्टर, 150 एग्री ड्रोन का लोन मंजूर

देश में बदल रहा कृष‍ि सेक्टर, 150 एग्री ड्रोन का लोन मंजूर

किसान पुष्कर योजना के तहत 150 एग्री ड्रोन का लोन मंजूर किया है. ड्रोन लोन किसानों को ड्रोन की मदद से फसल उत्पादन, उर्वरकों रसायनों और कीटनाशकों के छिड़काव में मदद करेंगे.

Advertisement
देश में बदल रहा कृष‍ि सेक्टर, 150 एग्री ड्रोन का लोन मंजूर 150 एग्री ड्रोन का लोन मंजूर, फोटो साभार: freepik

देश में अब खेती के दिन बदलने वाले हैं. ज‍िसके तहत देश में जल्द ही 150 एग्री ड्रोन खेतों में खाद और कीटनाशकों का छ‍िड़काव करते हुए नजर आएंगे. असल में कृषि के क्षेत्र में आधुनिक मशीनों का प्रयोग बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है. जिसके तहत खेती में ड्रोन को बढ़ावा द‍िया जा रहा है. मसलन, खेती में उवर्रक और कीटनाशकों के छि‍ड़काव के ल‍िए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा. इसे लेकर ड्रोन स्टार्टअप कंपनी ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है. जिसमें 150 एग्री ड्रोन का लोन मंजूर किया गया है.

उपयोगी होगी डील

यह साझेदारी लीड जनरेशन, कस्टमर एक्विजिशन, एप्लिकेशन सोर्सिंग और क्रेडिट डिप्लॉयमेंट के लिए कस्टमर की ड्यू डिलिजेंस के लिए उपयोगी होगी. गरुण किसान ड्रोन जुलाई 2022 में केंद्रीय किसान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से कृषि ड्रोन ऋण प्राप्त करने वाला पहला ड्रोन है.

यात्रा को हरी झंडी

इस साझेदारी पर बोलते हुए गरुड़ एयरोस्पेस के फाउंडर और सीईओ अग्निश्वर जयप्रकाश ने कहा, जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2022 में ड्रोन यात्रा को हरी झंडी दिखाई, जहां देश भर के 100 गांवों में 100 कृषि ड्रोन एक साथ उडें, गरुड़ का लक्ष्य अब अगले 6 महीनों में 100 देशों को 10,000 ड्रोन निर्यात करने का है. 

ये भी पढ़ें:- कुपोषण को दूर भगाएंगी अनाजों की ये बायो-फोर्टिफाइड किस्में, यहां देखें ल‍िस्ट

UBI की भारत में उपस्थिति

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की पूरे भारत में उपस्थिति है और शाखाओं का एक विस्तृत नेटवर्क है. गरुड़ एग्रो स्पेस के साथ साझेदारी कृषि के क्षेत्र में किसान केंद्रीत प्रोडक्ट मुहैया करने में मदद करेगी. एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर फंड योजना 150 ड्रोन ऐप्लिकेशंस को फंड्स मुहैया करेगी. जो किसान समुदायों को फायदा देगी. और 150 कुशल पायलट बनाएगी जो आन्त्रप्रेन्योर बनने और किसानों की आय में सुधार होगा. गरुड़ एयरोस्पेस ने 1 लाख युवाओं को मुफ्त में प्रशिक्षण देना शुरु कर दिया है और 31 मार्च से पहले 5000 ड्रोन बेचने का लक्ष्य रखा है.

ड्रोन फाइनेंस के लिए प्रोत्साहन की घोषणा

इस अवसर पर कच्छिकट्टी शाखा, माधुरी के सीनियर मैनेजर राजेश कुमार ने कहा कि ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी गरुड़ एयरोस्पेस के साथ साझेदारी इस इंडस्ट्री में अपनी तरह की पहली साझेदारी है. एस साझेदारी से दोनों संगठनों को लाभ होगा. कृषि क्षेत्र के उपयोग में ड्रोन को बढ़ावा देना और किसान ड्रोन को लोन मिलना सही कदम है. केंद्रीय बजट 2022 में भारत सरकार ने ड्रोन फाइनेंस के लिए कई प्रोत्साहनों की घोषणा की गई है. जिससे किसान के विकास के लिए ब्याज और लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- शुगर के मरीजों को नुकसान नहीं पहुंचाता है ब्राउन राईस, यहां जानें इसके लाभ

POST A COMMENT