उन्नत तकनीकों के कारण देश में कई चीजों की उपलब्धता बढ़ रही है. हर क्षेत्र में जरूरत के हिसाब से चीजों का विकास किया जा रहा है. अगर कृषि क्षेत्र की बात करें तो कुछ दशक पहले तक कृषि उपकरणों की कमी बहुत अधिक हुआ करती थी, लेकिन अब बढ़ती तकनीकों के कारण इस क्षेत्र में भी काफी बदलाव देखा जा रहा है. किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कृषि यंत्र तैयार किए जा रहे हैं. ऐसे में बड़े खेतों से लेकर छोटे खेतों तक काम करने के लिए कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर तैयार किया गया है. जो कम जगह में भी काम कर सके. इसी कड़ी में आज हम पॉवरट्रैक 425N कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर के बारे में जानेंगे. जो किसानों के लिए कम कीमत पर बाजार में उपलब्ध है. आइए जानते हैं क्या है इसकी खासियत:
पॉवर ट्रैक 425 एन ट्रैक्टर को किसानों की जरूरत के हिसाब से तैयार किया गया है. पॉवर ट्रैक 425 एन पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर्स द्वारा लॉन्च किया गया एक प्रभावी ट्रैक्टर है. यह काफी शक्तिशाली है और बड़े खेतों के साथ-साथ छोटे खेतों में भी काम करने में सक्षम है. 425 एन ट्रैक्टर में सभी उन्नत तकनीक मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: Pomegranate: देश के 4 राज्यों में ही अनार का 95 फीसदी उत्पादन, महाराष्ट्र है अव्वल
इस ट्रैक्टर के इंजन की क्षमता 25 एचपी है. पॉवरट्रैक 425 एन शक्तिशाली ट्रैक्टरों में से एक है और अच्छा माइलेज देता है. 425 एन ट्रैक्टर क्षेत्र में उच्च प्रदर्शन प्रदान करने में सक्षम है. इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियरबॉक्स हैं. साथ ही यह ट्रैक्टर मल्टी प्लेट तेल में डूबे हुए ब्रेक्स के साथ आता है. खेतों में लंबे समय तक काम करने और उच्च प्रदर्शन के लिए इस ट्रैक्टर में एक बड़ा ईंधन टैंक भी है. पॉवरट्रैक 425 N की उठाने की क्षमता 1300 किलोग्राम है. टायरों के आकार की बात करें तो 5.0 X 15 फ्रंट टायर और 11.2 x 28 रिवर्स टायर है.
भारत में पॉवरट्रैक 425 एन की कीमत 3.30 लाख* रुपये है. इसकी कीमत भारतीय किसानों के अनुकूल है. भारतीय किसानों की आर्थिक स्थिति सही ना हो पाने के कारण किसान महंगे ट्रैक्टर की खरीदी नहीं कर पाते हैं. ऐसे में यह ट्रैक्टर मध्यम वर्गीय किसानों के लिए अनुकूल है.
छोटे और सीमांत जगहों पर बड़े ट्रैक्टर को ले जाना एक चुनौतीपूर्ण काम हुआ करता था. ऐसे में कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर यानी छोटे आकार का ट्रैक्टर इस्तेमाल किया जाने लगा है. यह ट्रैक्टर 25 से 60 हॉर्स पावर के होते हैं. सस्ते होने के बावजूद ये बेहतर प्रबंधन के साथ सारे काम को पूरा करने में सक्षम है. ये ट्रैक्टर छोटे किसानों के लिए काफी सुविधाजनक माने जाते हैं. जाहिर सी बात है कि छोटे किसानों के पास ज्यादा बजट नहीं होता है. ऐसे में आप नाबार्ड से कर्ज लेकर भी कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर खरीद सकते हैं और अपनी खेती को आधुनिक बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें: इंडियन एग्री प्रोडक्ट्स को मिलेगा भारतीय नदियों का नाम! APEDA ने बनाया प्लान
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today