भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व अध्यक्ष और मोदी सरकार में नंबर दो गृहमंत्री अमित शाह ने अपने नामांकन में 2024 में अपनी कुल संपत्ति 36 करोड़ रुपये घोषित की है. शाह के हलफनामे के मुताबिक उनके पास कोई कार नहीं है और उनके पास सिर्फ 24000 रुपये ही कैश है. अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार यह उनका दूसरा लोकसभा चुनाव है और अभी तक वह एक भी चुनाव नहीं हारे हैं.
अपने हलफनामे में शाह ने 20 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 16 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति का खुलासा किया है. उनके घोषित गहनों की कीमत 72 लाख रुपये है, जबकि उनकी पत्नी के पास 1.10 करोड़ रुपये के गहने हैं. अमित शाह की पत्नी सोनल के पास 31 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. इसमें 22.46 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और नौ करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है.
यह भी पढ़ें- कैसे सूरत में हुआ 'चमत्कार' और बगैर लड़े ही बीजेपी ने जीत ली पहली लोकसभा सीट?
शाह के हलफनामे के मुताबिक शाह और उनकी पत्नी की कुल संपत्ति 65.67 करोड़ रुपये है. साल 2019 में, यह आंकड़ा 30.49 करोड़ रुपये था. इसका मतलब यह हुआ कि पिछले पांच सालों में उनकी संपत्ति दोगुनी हो गई है. हलफनामे के मुताबिक, गृह मंत्री पर 15.77 लाख रुपये का पर्सनल लोन है, जबकि उनकी पत्नी पर 26.32 लाख रुपये का लोन है. वित्त वर्ष 2022-23 में अमित शाह की सालाना आय 75.09 लाख रुपये रही, जबकि उनकी पत्नी की सालाना आय 39.54 लाख रुपये रही.
यह भी पढ़ें- हेमा मालिनी से लेकर राहुल गांधी तक...दूसरे चरण के ये हैं दिग्गज उम्मीदवार
उनकी आय के स्रोतों में एक सांसद के रूप में उनका वेतन, संपत्तियों से किराये की आय, खेती से होने वाली आय और शेयरों और डिविडेंड्स से होने वाली इनकम शामिल है. अमित शाह ने हलफनामे में अपना पेशा किसान और सामाजिक कार्यकर्ता बताया है. उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज तीन आपराधिक मामलों का खुलासा किया. गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान सात मई, 2024 को मतदान होगा और देश की सभी 543 सीटों के नतीजे 4 जून, 2024 को घोषित किए जाएंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today