यूपी की मथुरा सीट हाई प्रोफाइल है. यहां से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार हेमा मालिनी तीसरी बार मैदान में हैं. उनका सामना कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धनगर से है. यहां दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान है.
बिहार की चर्चित सीटों में पूर्णिया का नाम है. इस बार यहां त्रिकोणीय लड़ाई है. एक तरफ पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं तो उनके सामने आरजेडी ने बीमा भारती को मैदान में उतारा है. पप्पू यादव कांग्रेस में शामिल हुए लेकिन इंडिया गठबंधन ने यह सीट आरजेडी को दे दी.
देश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट में एक केरल की वायनाड सीट भी है. यहां से कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं. उनका सीधा सामना सीपीआई उम्मीदवार एनी राजा से है. हालांकि बीजेपी ने इसी सीट से अपने प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्रन को भी उतारा है. यहां दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान है.
केरल की ही अगली सीट है तिरुवनतंपुरम की. यहां से कांग्रेस के बड़े नेता शशि थरूर उम्मीदवार हैं. धरूर यहां से लगातार जीतते रहे हैं. उनके खिलाफ बीजेपी ने अपने केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को उतारा है. यहां की लड़ाई दिलचस्प हो गई है. यहां दूसरे चरण में वोटिंग होगी.
महाराष्ट्र की अमरावती सीट इस बार सुर्खियों में हैं. इस सीट पर बीजेपी ने नवनीत राणा को अपना उम्मीदवार बनाया है. राणा ने पिछली बार इस सीट से निर्दलीय के तौर पर जीत दर्ज की थी. इस बार राणा बीजेपी की उम्मीदवार हैं. उनके सामने कांग्रेस ने बलवंत वानखेडे को प्रत्याशी बनाया है.
छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव सीट भी इस बार सुर्खियों में है. कांग्रेस पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनाव मैदान में उतारा है. इस बार बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा सभा का चुनाव लड़ा लेकिन हार हाथ लगी. अब कांग्रेस ने बघेल को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है जिनके सामने बीजेपी के संतोष पांडेय हैं.
अगली हाई प्रोफाइल सीट राजस्थान की जोधपुर सीट है. यहां से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत को चुनाव मैदान में उतारा है. शेखावत जलशक्ति मंत्री भी हैं. उनके सामने कांग्रेस से करण सिंह उम्मीदवार हैं. जोधपुर में इस बार दो राजपूतों की आमने-सामने टक्कर देखी जा रही है.
मध्य प्रदेश की सतना सीट से बीजेपी ने गणेश सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. उनके सामने कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा हैं. दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की 7 सीटों पर मतदान होना है जिनमें टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल शामिल हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today