PM किसान 22वीं किस्तप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM किसान) केंद्र सरकार की एक पहल है जिसे भारत सरकार ने कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर किसानों को खेती के लिए जरूरी चीजों और घर के खर्चों के लिए पैसे की जरूरतें पूरी करने में मदद करने के लिए शुरू किया है. यह योजना भारत में किसानों को कुल 6,000 रुपये तीन बराबर किस्तों में देती है, हर किस्त 2,000 रुपये की होती है, जो अप्रैल से जुलाई, अगस्त से नवंबर और दिसंबर से मार्च के बीच दी जाती है.
पिछले पेमेंट पैटर्न के अनुसार, PM किसान की 22वीं किस्त मार्च और अप्रैल 2026 के बीच मिलने की उम्मीद है. हाल ही में एक घोषणा में, सरकार ने अनिवार्य किया है कि किसानों के पास आधार कार्ड होना चाहिए और इस योजना के तहत अपनी किस्तें पाने के लिए e-KYC करवाना होगा.
हाल ही में सरकार ने OTP-आधारित eKYC लॉन्च किया है, जो अब PM KISAN पोर्टल पर उपलब्ध है.
OTP-आधारित e-KYC करने के लिए, किसान के पास एक एक्टिव मोबाइल नंबर होना चाहिए जो उनके आधार से लिंक हो. ऐसा करने के लिए, आप इन स्टेप्स को फॉलो करें:
i. PM-KISAN पोर्टल (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं.
ii. वेबसाइट के ऊपरी दाएं कोने में स्थित e-KYC ऑप्शन चुनें.
iii. अपना आधार नंबर डालें और OTP सबमिट करके अपना e-KYC पूरा करें.
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today