PM Kisan 22वीं किस्त से पहले जरूरी अपडेट: OTP आधारित e-KYC अनिवार्य, जानें पात्रता और पूरी प्रक्रिया

PM Kisan 22वीं किस्त से पहले जरूरी अपडेट: OTP आधारित e-KYC अनिवार्य, जानें पात्रता और पूरी प्रक्रिया

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 22वीं किस्त मार्च–अप्रैल 2026 में आने की उम्मीद है. सरकार ने PM Kisan का लाभ पाने के लिए OTP आधारित e-KYC को अनिवार्य कर दिया है. जानें e-KYC की पूरी प्रक्रिया, पात्रता शर्तें और जरूरी दस्तावेज.

Advertisement
PM Kisan 22वीं किस्त से पहले जरूरी अपडेट: OTP आधारित e-KYC अनिवार्य, जानें पात्रता और पूरी प्रक्रियाPM किसान 22वीं किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM किसान) केंद्र सरकार की एक पहल है जिसे भारत सरकार ने कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर किसानों को खेती के लिए जरूरी चीजों और घर के खर्चों के लिए पैसे की जरूरतें पूरी करने में मदद करने के लिए शुरू किया है. यह योजना भारत में किसानों को कुल 6,000 रुपये तीन बराबर किस्तों में देती है, हर किस्त 2,000 रुपये की होती है, जो अप्रैल से जुलाई, अगस्त से नवंबर और दिसंबर से मार्च के बीच दी जाती है.

पिछले पेमेंट पैटर्न के अनुसार, PM किसान की 22वीं किस्त मार्च और अप्रैल 2026 के बीच मिलने की उम्मीद है. हाल ही में एक घोषणा में, सरकार ने अनिवार्य किया है कि किसानों के पास आधार कार्ड होना चाहिए और इस योजना के तहत अपनी किस्तें पाने के लिए e-KYC करवाना होगा.

हाल ही में सरकार ने OTP-आधारित eKYC लॉन्च किया है, जो अब PM KISAN पोर्टल पर उपलब्ध है.

PM-किसान के लिए OTP-आधारित e-KYC की प्रक्रिया क्या है?

OTP-आधारित e-KYC करने के लिए, किसान के पास एक एक्टिव मोबाइल नंबर होना चाहिए जो उनके आधार से लिंक हो. ऐसा करने के लिए, आप इन स्टेप्स को फॉलो करें:

i. PM-KISAN पोर्टल (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं.

ii. वेबसाइट के ऊपरी दाएं कोने में स्थित e-KYC ऑप्शन चुनें.

iii. अपना आधार नंबर डालें और OTP सबमिट करके अपना e-KYC पूरा करें.

PM-KISAN के लिए पात्रता क्या है?

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • किसान के पास जो जमीन है, वह सरकार द्वारा रखे गए जमीन के रिकॉर्ड के अनुसार खेती योग्य होनी चाहिए.
  • आवेदक का आधार कार्ड उसके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए.
  • आवेदक किसी संस्था की जमीन का मालिक नहीं होना चाहिए.
  • किसान निचले आर्थिक वर्ग का होना चाहिए. 
  • एक्टिव या रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी, 10,000 रुपये/महीने या उससे ज्यादा पेंशन पाने वाले और प्रोफेशनल टैक्स देने वाले इस योजना के तहत पात्र नहीं हैं.
  • सभी किसानों को लाभ पाने के लिए OTP या बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के जरिए अपना e-KYC पूरा करना होगा.

PM किसान के रजिस्ट्रेशन के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?

  • नागरिकता का प्रमाण
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाते का विवरण
  • जमीन के मालिकाना हक को दिखाने वाले दस्तावेज
POST A COMMENT