उत्तर प्रदेश के गोंडा में लोकसभा चुनावों में एक अनूठी पहल देखने को मिल रही है. इस पहल को यहां की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शुरू किया है. इसका मकसद लोकसभा चुनावों के दौरान गोंडा में मतदान प्रतिशत बढ़ाना है. उन्होंने छात्र-छात्राओं को अभिभावकों का मतदान सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौपी है. इसके लिए स्टूडेंट्स को इंटर्नल असेसमेंट में एक्स्ट्रा मार्क्स दिए जाएंगे. स्कूली छात्र छात्रायें जो अभी मतदाता अभी नही हैं और अगर वो मतदाता हैं तो वे अपने माता पिता के साथ वोट करें और कराएं.
उन्हें स्याही लगी उंगली के साथ सेल्फी भेजनी होगी जिससे उन्हें इंटर्नल असेसमेंट में एक्स्ट्रा मार्क्स मिलेंगे. इस पहल से गोंडा के छात्र छात्राएं बहुत उत्साहित हैं. इंटर कॉलेजों और डिग्री कालेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स ने बताया कि वह अब और उत्साह से अपने मम्मी पापा को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. उनके साथ सेल्फी लेकर अपने ग्रुप में डालेंगे और एग्जाम में अतिरिक्त अंक हासिल करेंगे. जिलाधिकारी नेहा शर्मा की माने तो लोकतंत्र के इस उत्सव में बच्चों की सहभागिता बढ़े जिससे वो भी जिम्मेदार सिटीजन की भूमिका को समझें.
यह भी पढ़ें- जातिवादी राजनीति के बीच बिहार के किसान कर रहे MSP की बात, मुद्दा गरम देख पार्टी ने बदले प्रत्याशी
उन्होंने कहा कि बच्चों के कॉलेजे और स्कूलों में इंटर्नल असेसमेंट में एक्स्ट्रा मार्क्स देने का निर्देश दिया गया है. चाहे छात्र-छात्राएं 18 वर्ष से कम आयु के हों या फिर युवा वोटर हों, सभी स्टूडेंट्स को इस पहल में शामिल किया गया है. फिलहाल यह देखने वाली बात होगी कि महिला डीएम की यह अनूठी पहल मतदान प्रतिशत को इस माध्यम से कितना बढ़ाती है.
दरअसल बीते चुनावों में जनपद मतदान प्रतिशत में काफी पिछड़ गया था. इसको गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने चुनौती के रूप में लिया है. वह मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जनपद में रोजाना कोई न कोई प्रोग्राम आयोजित करवाती हैं. इस अभियान में परिषदीय विद्यालयों सभी स्कूलों डिग्री कालेजो को भी जोड़ा गया है. कही मेहंदी प्रतियोगिता हो रही है तो कहीं बाकी प्रतियोगिताओं की होड़ लगी है.
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत सिग्नेचर कैंपेन भी स्कूलों में चलाया जा रहा है. मतदान प्रतिशत बढ़े इसके लिए उन्होंने इस बार एक नई मुहिम छेड़ी है जिसमें उन्होंने स्कूल कालेजों के बच्चों को भी अपने मुहिम में शामिल किया है. बताया जा रहा है कि डीएम की इस नई पहल से बच्चे भी काफी उत्साहित हैं.
गोंडा में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण यानी 20 मई को वोट डाले जाएंगे. यहां पर कुल 25.30 लाख रजिस्टर्ड मतदाता हैं. इनमें 13.50 लाख पुरुष, 11.82 लाख महिलाएं और 94 ट्रांसजेंडर हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में गोंडा में मतदान 52.2 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया था, जो कि राज्य के औसत 59.21 प्रतिशत से कम था.
(आंचल श्रीवास्तव की रिपोर्ट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today