Lok Sabha Election 2024: जानिए कौन हैं KL शर्मा जिस पर कांग्रेस ने जताया भरोसा, अमेठी में स्मृति को देंगे चुनौती

Lok Sabha Election 2024: जानिए कौन हैं KL शर्मा जिस पर कांग्रेस ने जताया भरोसा, अमेठी में स्मृति को देंगे चुनौती

पार्टी द्वारा घोषणा होने के बाद किशोरी लाल शर्मा भाजपा की स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे, जिन्होंने 2019 के आम चुनाव में राहुल गांधी को हराया था.

Advertisement
Lok Sabha Election 2024: जानिए कौन हैं KL शर्मा जिस पर कांग्रेस ने जताया भरोसा, अमेठी में स्मृति को देंगे चुनौतीकेएल शर्मा पंजाब के मूल निवासी हैं. (Photo-Kisan Tak)

Amethi Lok Sabha seat: लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट से राहुल गांधी के बजाय कांग्रेस ने किसी दूसरे नेता पर दांव खेला है. बीजेपी की स्मृति ईरानी को चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने केएल शर्मा (किशोरी लाल शर्मा) को यहां से उम्मीदवार बनाया है. आइए जानते हैं कौन हैं केएल शर्मा और उन्हें अमेठी का कैंडिडेट बनाने को लेकर बनी सहमति. केएल शर्मा पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. किशोरी लाल शर्मा लंबे समय से अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस पार्टी के कार्यों को देखते रहे हैं. बता दें कि कांग्रेस ने केएल शर्मा को अमेठी से उम्मीदवार घोषित किया है. जबकि रायबरेली से राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस आज दोनों उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करवाएगी. दोनों ही सीटों पर नामांकन की तैयारी पूरी कर ली गई है. 

कौन हैं किशोरी लाल शर्मा

किशोरी लाल शर्मा गांधी परिवार के करीबी विश्वासपात्र हैं. वह रायबरेली में सोनिया गांधी के प्रतिनिधि भी रह चुके हैं. जब गांधी परिवार से जुड़े मामलों की बात आती है तो किशोरी लाल शर्मा रायबरेली और अमेठी में प्वाइंट-पर्सन हैं. गांधी परिवार के बेहद करीबी के एल. शर्मा कांग्रेस के युवा कांग्रेस के साथ अन्य संगठनों में काम किया है. प्रधानमंत्री रहते राजीव गांधी ने युवा कांग्रेस के होनहार लोगों सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए कोआर्डिनेटर नियुक्त किए थे,  KL शर्मा को भी उसी दौरान राजीव गांधी ने अमेठी का कोआर्डिनेटर बनाया गया था. केएल शर्मा
अमेठी से 40 साल से ज्यादा का जुड़ाव है.

कांग्रेस ने शुक्रवार को जारी की अमेठी और रायबरेली सीट पर प्रत्याशियों की लिस्ट
कांग्रेस ने शुक्रवार को जारी की अमेठी और रायबरेली सीट पर प्रत्याशियों की लिस्ट

 

KL शर्मा मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्तित्व के कारण जन-जन से जुड़ाव रखते हैं. राजीव गांधी के बाद सोनिया गांधी ने अपना रायबरेली लोकसभा में अपना प्रतिनिधि बनाया हैं. बता दें कि अब पार्टी द्वारा घोषणा होने के बाद किशोरी लाल शर्मा भाजपा की स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे, जिन्होंने 2019 के आम चुनाव में राहुल गांधी को हराया था.

तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के रहे हैं करीबी

केएल शर्मा पंजाब के मूल निवासी हैं. वह पहली बार 1983 में कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में अमेठी आए थे. वह कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री (दिवंगत) राजीव गांधी के साथ निकटता से जुड़े थे. वह अमेठी में ही रहे और पार्टी के लिए काम करते रहे. 1991 में राजीव गांधी की मृत्यु के बाद वह अमेठी में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए काम करते रहे. वह अन्य कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. किशोरी लाल शर्मा ने 1999 में सोनिया गांधी के पहले चुनावी अभियान में अहम भूमिका निभाई थी. गांधी ने पहली बार अमेठी में जीत के साथ संसद में हस्तक्षेप किया. उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट पर लोकसभा चुनाव के पांचवें फेज में 20 मई को वोटिंग होनी है. नामांकन की डेडलाइन शुक्रवार (3 मई) दोपहर 3 बजे खत्म हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-

रायबरेली और अमेठी पर खत्म हुआ सस्पेंस, रायबरेली से राहुल और अमेठी से केएल शर्मा होंगे कांग्रेस उम्मीदवार

POST A COMMENT