कांग्रेस पार्टी ने देर से ही सी पर अपनी पारंपरिक सीट अमेठी और रायबरेली से उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी कर दी है. लोकसभा चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस ने अपने पत्ते खोल दिए हैं. इसके साथ ही राहुल गांधी को रायबरेली अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि कांग्रेस पार्टी के करीबी कहे जाने वाले किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से चुनावी मैदान में उतारा है. दोनों नामों की लिस्ट आ गई है. बता दें की राहुल गांधी अब तक अमेठी से चुनाव लड़ते आ रहे थे लेकिन पार्टी उनकी सीट बदल दी है. जबकि अमेठी से पार्टी से केएल शर्मा को मैदान में उतारा है जो पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं.
केएल शर्मा को गांधी परिवार खास कर सोनिया गांधी का बेहद करीबी माना जाता है. अब तक वो रायबरेली में सांसद प्रतिनिधि के रूप में जिम्मेदारी संभालते आए हैं. पर इस बार उन्हें ही मैदान में उतार दिया गया है. सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के पांचवें फेज में 20 मई अमेठी औऱ रायबरेली में वोट डाले जाएंगे. यह दोनों सीटें परपंरागत रूप से गांधी-नेहरू परिवार के सदस्यों के पास रही है. पहली बार अमेठी से गैर गांधी परिवार से उम्मीद बनाया गया है.
ये भी पढ़ेंः Election 2024: कौन हैं बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह, रायबरेली से लड़ेंगे चुनाव, कांग्रेस को किया चैलेंज
अमेठी से बीजेपी ने एक बार फिर सांसद स्मृति ईरानी को चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि रायबरेली से बीजेपी ने दूसरी बार दिनेश प्रताप सिंह पर भरोसा जताया है. दिनेश 2019 का चुनाव हार गए थे. 2019 में रायबरेली से सोनिया गांधी ने जीत हासिल की थी. 2014 और 2019 में अमेठी सीट पर राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के बीच चुनावी मुकाबला देखा गया. 2014 में राहुल गांधी ने जीत हासिल की थी.
जबकि 2019 में स्मृति ईरानी ने बड़ा उलटफेर किया था और पहली बार जीत दर्ज की थी. इस बार कांग्रेस ने अमेठी में नया दांव खेला है और अपने करीबी किशोरीलाल शर्मा को मैदान में उतारकर चौंका दिया है. अमेठी सीट पर पहली बार राहुल गांधी ने 2004 में चुनाव जीता था. इसके बाद वे लगातार तीन बार 2019 तक वहां से संसद सदस्य बने रहे. राहुल वर्तमान में केरल के वायनाड सीट से सांसद हैं और इस बार उन्होंने वायनाड से चुनाव लड़ा है. वहां दूसरे चरण में वोटिंग हो गई है.
ये भी पढ़ेंः कौन है वह शख्स जिसके ऑटो में बैठे केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह, बताया कभी न भूलने वाला पल
पार्टी ने इस बार राहुल गांधी की यूपी में सीट बदल दी है. राहुल गांधी को परिवार की दूसरी परंपरागत सीट रायबरेली से चुनाव मैदान में उतारा गया है. सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी के नामांकन प्रक्रिया में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी शामिल हो सकती है. खबर यह है कि राहुल गांधी आज 12 बजे के बाद नामांकन दाखिल कर सकते हैं. (मौसमी सिंह की रिपोर्ट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today