प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि विदेशी ताकतें भारत के आम चुनावों को प्रभावित करने की कोशिशों में लगी हुई हैं लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पाएंगी. पीएम मोदी ने सोमवार को एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में यह दावा किया है. कुछ दिनों पहले माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से कहा गया था कि चीन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिये भारत के चुनावों में हस्तक्षेप करने में लगा हुआ है.
पीएम मोदी ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, 'दुनिया में कुछ ताकतें ऐसी हैं जो भारत के चुनावों को प्रभावित करने में लगी हुई हैं. ये ताकतें न केवल अपने विचार व्यक्त कर रही हैं बल्कि चुनावों में भी असर डालने में लगी हुई हैं. लेकिन उनके प्रयास सफल नहीं हो पाएंगे. भारत की जनता प्रभावित होने वाली नहीं है.' पीएम मोदी ने कहा कि आपातकाल के बाद भारतीय जिनमें गरीब भी शामिल थे, उन्होंने दुनिया को दिखा दिया था कि भारत का लोकतंत्र कितना खूबसूरत है.
यह भी पढ़ें-कर्नाटक के किसानों के लिए खुशखबरी, 2-3 दिनों में मिल जाएगा सूखे का पैसा
पीएम मोदी के इस बयान को कहीं न कहीं अमेरिका की उस रिपोर्ट पर निशाना भी माना जा रहा है, जिसमें मानवाधिकार, भ्रष्टाचार के आरोपी विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी के साथ सीएए समेत कई मुद्दों का जिक्र था. इस रिपोर्ट में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना की गई थी. पिछले दिनों विदेश मंत्रालय की तरफ से भी अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग (यूएससीआईआरएफ) की साल 2024 की रिपोर्ट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई थी.
यह भी पढ़ें- संकट में हरियाणा सरकार, 3 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन लिया वापस
इस रिपोर्ट में भारत पर 'धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार के विशेष रूप से गंभीर उल्लंघनों में शामिल होने या उसे बर्दाश्त करने' का आरोप लगाया गया था. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पिछले दिनों कहा था कि पश्चिमी मीडिया खुद को भारतीय चुनाव प्रक्रिया में एक ' पॉलिटिकल एक्टर' मानता है. पश्चिमी अधिकारियों की तरफ से एक न्यूज लीक की रिपोर्ट्स के साथ ही हाल के महीनों में पीएम मोदी के खिलाफ आलोचनात्मक टिप्पणी के बीच जयशंकर ने यह टिप्पणी की थी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today