प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री और उन्हें रोस्ट कर खबरों में आए 29 साल के कॉमेडियन श्याम रंगीला अब उन्हें चुनावी मैदान में भी टक्कर देंगे. राजस्थान के रहने वाले श्याम रंगीला ने पिछले दिनों को यह बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (ट्विटर) पर सोमवार को लिखा कि वह प्रधानमंत्री के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. कई लोगों ने पहले इस ऐलान को भी एक मजाक समझा. लेकिन रंगीला ने मीडिया के साथ बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.
इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में श्याम रंगीला ने कहा कि वे चुनाव लड़ने जा रहे हैं. अगले कुछ दिनों में वे वाराणसी पहुंचेंगे और अपना नामांकन करेंगे. उनका कहना था कि उन्हें यह भी नहीं मालूम कि कब कौन अपना नामांकन वापस ले लेगा. उनकी मानें तो वह लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं और इसलिए ही उन्होंने चुनाव लड़ने का मन बनाया है. श्याम रंगीला के मुताबिक वह अपना नामांकन वापस नहीं लेंगे. श्याम रंगीला का कहना है कि वह जनता को संदेश देना चाहते हैं कि चुनाव होगा और उन्हें भी वोट किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- लॉ स्टूडेंट को दिल्ली हाई कोर्ट न फटकारा, दायर की थी जेल में बंद नेता को चुनाव प्रचार की मंजूरी की याचिका
श्याम रंगीला ने कहा कि वह जल्द वाराणसी जाएंगे. श्याम रंगीला का मानना है कि वह इसलिए चुनाव लड़ रहे हैं ताकि लोकतंत्र खतरे में न आए. यहां लोगों को वोट का विकल्प मिलेगा. सूरत और इंदौर जैसी स्थिति नहीं होगी. गौरतलब है कि सूरत और इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी ने ऐन वक्त पर अपना नामांकन वापस ले लिया, जिसकी वजह से बीजेपी की जीत सुनिश्चित हो गई. श्याम रंगीला इसी वजह से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- भटकती आत्मा...सजा देने का वक्त आ गया है, शरद पवार के लिए PM Modi ने ऐसा क्यों कहा?
श्याम रंगीला ने आगे बोलते हुए कहा कि असली फकीर वही हैं. मैं ईडी से नहीं डरता. वह ही असली फकीर हैं जो झोला उठाकर चल देगें. श्याम रंगीला ने पीएम मोदी के 2016 के उस बयान को दोहराते हुए यह बात कही. रंगीला ने कहा कि वह साल 2017 तक वे मोदी के भक्त थे. लेकिन उसके बाद उनके ऊपर प्रतिबंध लगने शुरू हो गये. इसके बाद वह उस काम को भी नहीं कर पाए जो वे करना चाहते थे. श्याम रंगीला ने पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भी मिमिक्री करके प्रसिद्धी हासिल की है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today