सेहत के लिए बेहतर माने गए माटे अनाजों को भोजन की थाली में भरपूर जगह देने के लिए दुनिया भर में लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसके तहत भारत के आह्वान पर साल 2023 को International Year of Millets के रूप में मनाया गया है. इस कड़ी में केंद्र और राज्य सरकारें किसानों को श्री अन्न की उपज को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं. यूपी में योगी सरकार ने हाल ही में Millets Revival Plan को लागू कर किसानों से श्रीअन्न की Minimum Support Price यानी MSP पर खरीद की प्रक्रिया को भी तेज कर दिया है. इसके फलस्वरूप यूपी में किसानों से 4354.45 मीट्रिक टन मक्का और 2.56 लाख मीट्रिक टन बाजरा की सरकारी खरीद अब तक की गई है. इसके एवज में मक्का किसानों को 897.54 लाख रुपये और बाजरा के किसानों को 57725.05 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है.
सीएम कार्यालय की ओर से बताया गया कि यूपी में किसानों को पिछले कुछ सालों से श्रीअन्न की खेती का दायरा बढ़ाने के लिए लगातार प्रोत्साहन दिया जा रहा है. इसके लिए किसानों को एमएसपी पर उपज की खरीद करने की भी गारंटी दी गई है. इस कड़ी में केंद्र सरकार द्वारा तय की गई एमएसपी पर मक्का और बाजरा की सरकारी खरीद की जा रही है. मक्का का समर्थन मूल्य 2090 रुपये प्रति कुंतल और बाजरा का 2500 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है.
ये भी पढ़ें, UP Cabinet : यूपी के किसानों को योगी सरकार ने दी सौगात, दूसरे राज्यों में बेच सकेंगे अपनी उपज
यूपी में मक्का की सरकारी खरीद से जुड़े आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक कानपुर संभाग के 22 क्रय केंद्रों पर प्रदेश में सर्वाधिक खरीद हुई है. कानपुर मंडल में अब तक 2153.50 मीट्रिक टन और अलीगढ़ मंडल के 20 क्रय केंद्रों से 687.70 मीट्रिक टन मक्का की खरीद हो चुकी है.
वहीं, लखनऊ मंडल के 7 क्रय केंद्रों से 535.70 मीट्रिक टन, आगरा के 8 क्रय केंद्रों से 485.35 मीट्रिक टन, मेरठ मंडल के 5 क्रय केंद्रों से 245 मीट्रिक टन और आजमगढ़ में 4 क्रय केंद्रों से 169 मीट्रिक टन मक्का की खरीद की जा चुकी है. अन्य मंडलों में भी मक्का खरीद जारी है.
मक्का की खरीद के एवज में प्रदेश के किसानों को अब तक 897.54 लाख रुपये का भुगतान किया चुका है. इसमें कानपुर मंडल के 385 किसानों को सर्वाधिक 450.08 लाख रुपये का भुगतान हुआ है. वहीं अलीगढ़ के किसानों को 142.97 लाख रुपए, लखनऊ के किसानों को 111.96 लाख और आगरा के किसानों को 94.84 लाख रुपये का भुगतान किया गया है.
योगी सरकार ने मिलेट्स की खरीद को बढ़ावा देने के क्रम में बाजरा के उत्पादन से जुड़े प्रदेश के 13 मंडलों में एमएसपी पर बाजरा की खरीद की है. इस साल खरीफ सीजन में 13 मंडलों के 331 क्रय केंद्रों से 48,768 किसानों से 2,56,701.97 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है. इसके एवज में किसानों को 57,525.05 लाख रुपये का भुगतान किया गया है.
ये भी पढ़ें, गेहूं और आटा स्टॉक लिमिट नियमों में ढील दे सकती है सरकार, छापेमारी से परेशान मिल मालिकों को राहत की उम्मीद
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 19 दिसंबर तक अलीगढ़ मंडल में बाजरा की सर्वाधिक 71,568.81 मीट्रिक टन और आगरा में 68,674.45 मीट्रिक टन खरीद हुई. अलीगढ़ मंडल के एटा जिले में 20,010.94 मीट्रिक टन, कासगंज जिले में 19,552.25 मीट्रिक टन, अलीगढ़ जिले में 17,755.43 मीट्रिक टन एवं हाथरस जिले में 14,250.20 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद हुई. इसके अलावा आगरा और कानपुर मंडल के भी सभी जिलों में बाजरा की खरीद के उत्साहजनक परिणाम देखने को मिले हैं.
किसानों की संख्या के लिहाज से भी अलीगढ़, आगरा और कानपुर मंडल ही आगे रहे. बाजरा की खरीद से जुड़े 13 मंडल के 48,768 किसानों किसानों में अलीगढ़ के 13,902, आगरा के 13,604 और कानपुर के 12,427 किसान शामिल हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today