गोभी की अच्छी फसल होने के बावजूद किसानों को नहीं हुआ मुनाफा

गोभी की अच्छी फसल होने के बावजूद किसानों को नहीं हुआ मुनाफा

लखनऊ के गोसाईगंज के कासिमपुर गांव में बड़े पैमाने पर सब्जियों की खेती होती है.  यहां के किसान राम कैलाश ने दो बीघे गोभी की खेती की थी लेकिन फसल अच्छी होने के बावजूद भी उन्हें लागत निकालना भी मुश्किल पड़ रहा है

Advertisement
गोभी की अच्छी फसल होने के बावजूद किसानों को नहीं हुआ मुनाफागोभी खेती बनी घाटे का सौदा

उत्तर प्रदेश कि लखनऊ में गोभी की खेती (Cabbage Cultivation) करने वाले किसानों को इस वर्ष मुनाफा नहीं बल्कि फसल की लागत निकालना भी मुश्किल भारी पड़ रहा है. अक्टूबर के बाद सब्जियों के फसल के अनुकूल मौसम रहने के चलते उत्पादन में खूब बढ़ोतरी हुई है.  वहीं दूसरी तरफ सब्जियों की खेती करने वाले ज्यादातर किसान दाम न मिलने से परेशान भी है.  लखनऊ के गोसाईगंज के कासिमपुर गांव में बड़े पैमाने पर सब्जियों की खेती होती है.  यहां के किसान राम कैलाश ने दो बीघे गोभी की खेती की थी लेकिन फसल अच्छी होने के बावजूद भी उन्हें लागत निकालना भी मुश्किल पड़ रहा है.  यह हाल सिर्फ उनका ही नहीं बल्कि गांव के अन्य किसानों का भी है.  फूलगोभी से बुरा हाल बंद गोभी का है.  किसानों की लागत तो दूर मंडी ले जाने का खर्चा भी पूरा नहीं हो पा रहा है. मंडियों में बंद गोभी की कीमत ₹2 ₹3 रह गई है.

घाटे का सौदा बनी गोभी की खेती

बंद गोभी और फूलगोभी(cauliflower)  से हर साल किसानों को अच्छा खासा मुनाफा होता था लेकिन इस बार कासिमपुर गांव के किसानों को गोभी की फसल का उत्पादन ज्यादा होने के चलते मुनाफा नहीं बल्कि घाटा हो रहा है.  बंद गोभी बाजार में आवक तेज होने के चलते दाम में गिरावट आ गई है जो गोभी मंडी में 10 से ₹15 बिकती थी वह इन दिनों ₹5 ₹6 बिक रही है.  यही हाल फूलगोभी का भी है. ऐसे में किसानों को फसल की लागत निकालना भी मुश्किल पड़ रहा है.  किसान विकास कुमार ने बताया कि 1 बीघा बंद गोभी उगाने में ₹10000 का खर्च आया था लेकिन अब तक लागत का आधा दाम भी नहीं मिल सका है. जबकि कासिमपुर गांव के किसान राम कैलाश ने बताया कि उन्होंने दो बीघे फूलगोभी की खेती की थी जिसमें करीब ₹20000 की लागत आई थी. अभी तक केवल 5 से ₹6000 की गोभी बेंच पाए हैं.  बाजार में गोभी का दाम काफी मंदा चल रहा है.

ये भी पढ़े :बुकनी बर्बाद कर सकती है मटर की फसल, क्या है यह रोग और कैसे करें बचाव

बाजारों में बिक रही है ऊंचे दामों में गोभी

फूलगोभी और बंद गोभी की खेती करने वाले किसान भले ही दाम अच्छा न मिलने से परेशान हैं लेकिन फुटकर में गोभी के दाम ज्यादा है. अभी भी सब्जी की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को 15 से ₹20 फूलगोभी के बदले चुकाने पड़ रहे हैं. जबकि किसान सोनू कुमार बताते हैं कि गोभी के दाम काफी नीचे आ गए हैं जबकि बाजारों में दाम काफी ज्यादा है. 

POST A COMMENT