UP News: योगी सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, अब घर बैठे बेच सकेंगे मिलेट्स, जानिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस

UP News: योगी सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, अब घर बैठे बेच सकेंगे मिलेट्स, जानिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस

श्री अन्न की बिक्री के लिए OTP आधारित पंजीकरण की व्यवस्था है. किसान पंजीकरण के लिए अपना फोन नंबर उसमें दें जो आपके पास है। जो नंबर आप देंगे उसपर SMS से एक OTP आएगा.

Advertisement
UP News: योगी सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, अब घर बैठे बेच सकेंगे मिलेट्स, जानिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेसकिसानों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

Farmer News: किसानों को उनकी मेहनत और फसलों की उपज का वाजिब दाम मिल सके और निश्चिंत होकर खेती कर सकें. इसी उद्देश्य के साथ योगी सरकार ने किसानों को मोटे अनाजों के सही दाम दिलवाने के लिए लगातार प्रयासरत है. पहली बार उत्तर प्रदेश ने भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ज्वार, बाजरा मक्का की खरीद चालू कर दी है. इसके लिए किसानों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. प्रदेश के किसानों को धान की बिक्री के लिए खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट fcs.up.gov.in अथवा विभाग के मोबाइल एप UP KISHAN MITRA रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. प्रदेश के किसान 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2023 तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक तक विभाग की वेबसाइट और ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराकर सुविधा का लाभ ले सकते हैं. वहीं योगी सरकार ने किसानों को कोई परेशानी न हो, उनकी सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1800 1800 150 जारी किया है.

इसके साथ ही किसान अपने शहर के जिला खाद्य विपणन अधिकारी, तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लॉक के विपणन निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए योगी सरकार ने सत्र 2023-24 में धान का समर्थन मूल्य कॉमन धान (मक्का) के लिए 2090 रुपये, बाजरा के लिए 2500 रुपये, ज्वार (हाईबीड) 3180 रुपये और ज्वार (मालदाण्डी) 3225 प्रति कुंटल रखा है.

ऐसे करना होगा रजिस्ट्रेशन

श्री अन्न की बिक्री के लिए OTP आधारित पंजीकरण की व्यवस्था है. किसान पंजीकरण के लिए अपना फोन नंबर उसमें दें जो आपके पास है. जो नंबर आप देंगे उसपर SMS से एक OTP आएगा, उसे जैसे ही फार्म में लिखेंगे पंजीकरण पूरा हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- फायदे में रहेंगे मोटा अनाज उगाने वाले किसान, यूपी सरकार ने की ये खास तैयारी

इस बात का ध्यान रखिएगा बैंक खाता आधार सीडेड (यानी बैंक खाता आधार से जुड़ा हो) और बैंक द्वारा NPCI पोर्टल पर मैप्ड सक्रिय हो. मक्का, ज्वार और बाजरा का भुगतान PFMS के जरिए सीधे किसानों के आधार लिंक बैंक खाते में करने की व्यवस्था है. आप की सुविधा के लिए नॉमिनी की भी व्यवस्था सरकार ने की है.

किसानों को कितना मिलेगा दाम

मक्का 2090 /- प्रति क्विंटल बाजरा 2500 /- प्रति क्विंटल ज्वार (हाइब्रिड) 3180 /- प्रति क्विंटल ज्वार (मालदाण्डी) 3225 /- प्रति क्विंटल रखा गया है. मिलेट्स के खरीद केंद्र मक्का, बाजरा और ज्वार की खरीद के लिए अलग- अलग जनपदों के नाम भी जारी कर दिए गए हैं. मक्का खरीदने वाले जपदों में बुलंदशहर, हापुड़, सहारनपुर, बदायूं, अलीगढ, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हरदोई, उन्नाव, सीतापुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कनौज, इटावा, फरुखाबाद, औरेया, गोण्डा, बहराइच, श्रावस्ती, बलिया, जौनपुर, देवरिया, मिर्जापुर, सोनभद्र, लखीमपुर-खीरी, आजमग़ढ और ललितपुर शामिल हैं.

यूपी के इन जिलों में किसान बेच सकेंगे अनाज

बाजरा खरीद वाले जनपदों में बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, अलीगढ, कासगंज, एटा, हाथरस, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोज़ाबाद, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फरुखाबाद, वाराणसी, जौनपुर, गाज़ीपुर, चंदौली, बलिया, मिर्जापुर, भदोही, जालौन, चित्रकूट, बाँदा, प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर और प्रतापगढ़ हैं.

यह भी पढ़ें- Millet Recipe: मेहमानों के लिए बनाएं स्वाद और पोषण से भरपूर कश्मीरी मिलेट पुलाव

ज्वार खरीदने वाले 22 जनपद हैं जहां आप बिक्री कर सकते हैं। इनमें बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, कानपुर देहात, कानपुर शहर, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाज़ीपुर, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव, हरदोई, सुलतानपुर, अमेठी, मिर्जापुर, जालौन,अयोध्या और वाराणसी शामिल हैं. आप किसी भी सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1800 -1800 - 150 या सम्बंधित जनपद के जिला खाद्य विपणन अधिकारी,तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लाक के विपणन निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं. 

रजिस्‍ट्रेशन के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज

अपनी फसल का पंजीकरण कराने के लिए (Document for crop registration) किसान समग्र आई डी नंबर, ऋण पुस्तिका, आधार नंबर, बैंक खाता नम्बर, बैंक का आईएफएससी कोड और मोबाइल नंबर की सही जानकारी देनी होगी. 

 

POST A COMMENT