गेहूं के एक्सपोर्ट में 30 फीसदी का उछाल, 1.5 अरब डॉलर का हुआ कारोबार

गेहूं के एक्सपोर्ट में 30 फीसदी का उछाल, 1.5 अरब डॉलर का हुआ कारोबार

चालू वित्त वर्ष के 8 महीनों में गेहूं के निर्यात में 29.29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, क्योंकि इसका निर्यात अप्रैल-नवंबर 2022 में बढ़कर 1508 मिलियन अमरीकी डॉलर हो गया, जो अप्रैल-नवंबर 2021 में 1,166 मिलियन अमरीकी डॉलर था.

Advertisement
गेहूं के एक्सपोर्ट में 30 फीसदी का उछाल, 1.5 अरब डॉलर का हुआ कारोबारगेहूं के एक्सपोर्ट में 30 फीसदी का उछाल

वाणिज्य मंत्रालय (commerce ministry) ने शुक्रवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-नवंबर के दौरान गेहूं का निर्यात 29.29 प्रतिशत बढ़कर 1.50 अरब डॉलर हो गया है, जो पिछले साल की समान अवधि में 1.17 अरब डॉलर था. हालांकि केंद्र सरकार ने मई महीने में गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन अनुरोध करने वाले देशों की खाद्य सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए कुछ शिपमेंट की अनुमति है. ऐसे में आइये जानते हैं चावल, दाल, फलों और कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है- 

गेहूं के निर्यात में 30 प्रतिशत की वृद्धि

वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के 8 महीनों में गेहूं के निर्यात में 29.29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, क्योंकि इसका निर्यात अप्रैल-नवंबर 2022 में बढ़कर 1508 मिलियन अमरीकी डॉलर हो गया, जो अप्रैल-नवंबर 2021 में 1,166 मिलियन अमरीकी डॉलर था.

बासमती चावल निर्यात में 40 प्रतिशत की वृद्धि 

वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, बासमती चावल का निर्यात भी अप्रैल-नवंबर 2022 के दौरान 39.26 प्रतिशत बढ़कर 2.87 अरब डॉलर हो गया, जबकि इसी अवधि में गैर-बासमती चावल का निर्यात 5 प्रतिशत बढ़कर 4.2 अरब डॉलर हो गया.

कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात में 16 प्रतिशत की वृद्धि

चालू वित्त वर्ष के आठ महीनों में कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात 16 प्रतिशत बढ़कर 17.43 अरब डॉलर हो गया. मंत्रालय ने कहा, "2022-23 के लिए, कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद बास्केट (Agricultural and Processed Food Products Basket) के लिए 23.56 बिलियन अमरीकी डॉलर का निर्यात लक्ष्य निर्धारित किया गया है और चालू वित्त वर्ष के 8 महीनों में 17.435 बिलियन अमरीकी डॉलर का निर्यात पहले ही हासिल किया जा चुका है."

इसे भी पढ़ें-  पुलिस की नौकरी छोड़कर यह अफसर अब बैलों से बना रहा है बिजली

अप्रैल-नवंबर 2022 में, पिछले वित्त वर्ष के इसी महीनों में 954 मिलियन अमरीकी डालर के मुकाबले 991 मिलियन अमरीकी डालर के ताजे फलों का निर्यात किया गया था.

दालों के निर्यात में 90.49 फीसदी वृद्धि 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चालू वित्त वर्ष के 8 महीनों में दालों का निर्यात 90.49 प्रतिशत बढ़कर 39.2 करोड़ डॉलर हो गया. इसी तरह, डेयरी उत्पादों ने 33.77 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, क्योंकि अप्रैल-नवंबर 2022 में इसका निर्यात बढ़कर 421 मिलियन अमरीकी डालर हो गया, जो कि एक साल पहले की अवधि में 315 मिलियन अमरीकी डालर था.

इसे भी पढ़ें- 

Quail Farming: पोल्ट्री फार्म से नाता तोड़ बटेर पालन क्यों कर रहा युवक, जानिए वजह
100 से 26 सौ रुपये किलो तक बिकती हैं अरब के खजूर की 20 वैराइटी, जानें उनके नाम

POST A COMMENT