UP News: जुलाई माह में अब तक उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में विशेष कर उत्तर प्रदेश के मध्य भाग में तथा बुंदेलखंड में औसत से काफी कम वर्षा हुई है. इन क्षेत्रों में अभी भी 25 से 30 प्रतिशत खेतों में बुवाई होनी शेष है. इन मौसमी दशाओं तथा बोआई की स्थिति को देखते प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Agricultural Minister Surya Pratap Shahi) ने प्रदेश के किसानों से अपील करते हुए कहा कि धान की फसल लगाने का इंतजार करने की जगह किसान मक्का, बाजरा, ज्वार तथा दलहन-तिलहन की फसल लगायें.
उन्होंने कहा कि इस वर्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उत्तर प्रदेश के किसानों की आय बढ़ाने और बाजरा तथा मक्के की बढ़ती मांग को देखते हुए प्रदेश के सभी 75 जनपदों के लिये त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत संकर मक्का सामान्य बीज वितरण पर 50 प्रतिशत अनुदान की व्यवस्था की गयी है. शाही ने कहा कि देशी मक्का, संकर मक्का एवं पॉपकार्न मक्का के प्रदर्शन पर रू 6000/- प्रति हे०, बेबी कॉर्न मक्का पर रू 40,000/- प्रति हे० एवं स्वीट कॉर्न मक्का पर रू 50,000/- प्रति हे० अनुदान दिया जाएगा.
इसके अतिरिक्त प्रदेश के सभी विकास खण्डों पर मक्का, बाजरा एवं ज्वार के हाइब्रिड बीज के निजी कम्पनियों के स्टॉल लगाये जा रहे हैं, इन बीजों पर भी 50 प्रतिशत अनुदान किसानों के खातों में भेजा जाएगा. विकास खण्ड के विक्रय केन्द्रों पर मिलेट्स में मडुआ, सांवा, कोदो, बाजरा के निःशुल्क बीज मिनीकिट के साथ दलहन और तिलहन के बीज विशेषकर उड़द, मूंग, अरहर एवं तिल के बीज सामान्य वितरण कार्यक्रम में भेजे गये हैं, जो पीओएस मशीन से बीज पर मिलने वाले अनुदान को समायोजित कर मात्र 50 प्रतिशत कीमत के भुगतान पर किसानों को मिल जाएगा.
प्रदेश के कृषि मंत्री शाही ने किसानों से अनुरोध किया है कि मौसम को देखते हुये उन्हें अपने खाली खेतों में मक्का, मिलेट्स, दलहन और तिल की फसलों की बुआई शुरू कर देनी चाहिए. इससे किसानों के खेतों में आच्छादन समय से पूरा हो सकेगा और उन्हें सम्भावित आर्थिक क्षति से बचाया जा सकेगा.
आपको बता दें कि यूपी में जून से लेकर 23 जुलाई तक सामान्य बारिश 294.3 मिमी होनी चाहिए थी. इसके सापेक्ष अभी तक प्रदेश में 252 मिमी. बारिश हुई है. यह सामान्य के मुकाबले 85.60 फीसदी है. प्रदेश के 37 जिले ऐसे हैं, जहां सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश हुई है. वहीं 48 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. इनमें भी 29 जिलों में 60 फीसदी और 10 जिलों में 40 फीसदी से भी कम बारिश हुई.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today