महंगाई है कि कम होने का नाम नहीं लेती है. एक चीज सस्ती होती है, तो तब तक दूसरे खाद्य पदार्थ महंगे हो जाते हैं. अभी टमाटर की बढ़ती कीमतों ने आम जनता को परेशान कर दिया है. आंध्र प्रदेश स्थित एशिया की सबसे बड़ी टमाटर मंडी मदनपल्ले में थोक मूल्य 90 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अब रिटेल मार्केट में टमाटर का रेट 100 रुपये किलो के पहुंच जाएगा. अनंतपुर के थोक बाजार में भी इसी तरह के आंकड़े दर्ज किए गए, बुधवार को कीमतें 91 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गईं.
वहीं, कीमतों में वृद्धि का कारण आस-पास के राज्यों में भारी बारिश को माना जा सकता है, जिसने टमाटर की फसलों को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया है. साथ ही बारिश ने टमाटर की सप्लाई चेन को भी प्रभावित किया है. कहा जा रहा है कि डिमांड के मुताबिक, मंडियों में टमाटर की आवक नहीं हो रही है. इससे कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. त्योहारी सीजन दशहरा और दीवाली के समय कीमतों में और बढ़ोतरी होने की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें- पंजाब में रबी फसलों के लिए हो सकता है डीएपी का संकट, मांग के मुकाबले कम आवंटन ने बढ़ाई किसानों की मुश्किल
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के कई जिलों में किसान बड़े स्तर पर टमाटर की खेती करते हैं. यहां से दूसरे राज्यों में भी टमाटर की सप्लाई की जाती है. लेकिन बारिश से फसल बर्बादी ने विशेष रूप से अन्नामय्या, चित्तूर और अनंतपुर जिलों से टमाटर की मांग बढ़ा दी है. इन क्षेत्रों के व्यापारी अब स्थानीय बाजारों से टमाटर खरीद रहे हैं और उन्हें अन्य राज्यों में निर्यात कर रहे हैं. वहीं, आंध्र प्रदेश में टमाटर की कीमतों में यह तेजी तब तक जारी रहने की उम्मीद है जब तक कि पड़ोसी राज्य फसल के नुकसान से उबर नहीं जाते और ताजा उपज उपलब्ध नहीं हो जाती.
मदनपल्ले के एक व्यापारी के नागराजू के अनुसार, पड़ोसी राज्यों से टमाटर की बढ़ती मांग और स्थानीय आपूर्ति में वृद्धि के कारण कीमतें बढ़ गई हैं. हमें पूरे त्यौहारी सीजन में कीमतों में लगातार वृद्धि की उम्मीद है. खासकर कर्नाटक और तमिलनाडु में. वहीं, 2 अक्टूबर को मदनपल्ले बाजार में 84 मीट्रिक टन टमाटर की आवक हुई. बेहतरीन क्वालिटी के टमाटर की कीमत 90 रुपये किलो थी. वहीं, अन्नामय्या जिले में दैनिक उत्पादन पिछले महीने के 1,435 मीट्रिक टन से बढ़कर 1,824 मीट्रिक टन हो गया है. क्योंकि किसानों ने टमाटर की रकबा बढ़ा दिया है. किसानों ने 22,985 एकड़ में टमाटर की खेती की है.
ये भी पढ़ें- Paddy Procurement: पंजाब में सिर्फ 39 मीट्रिक टन धान का उठान हुआ, आढ़तियों और मजदूरों की हड़ताल जारी
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today