Tomato Price: नासिक में गिरे टमाटर के दाम, किसानों ने सड़कों पर उपज फेंक कर जताया विरोध

Tomato Price: नासिक में गिरे टमाटर के दाम, किसानों ने सड़कों पर उपज फेंक कर जताया विरोध

नासिक जिले में प्याज के बाद टमाटर की फसल बड़ी मात्रा में उगाई जाती है. लेकिन अब स्थिति ये है कि अगस्त में 200 रुपये प्रति किलो की ऊंची दर पर बिकने वाले टमाटरों की खेती करने वाले अब कम दाम से परेशान हैं. इसे लेकर किसानों में गुस्सा है. उनका कहना है कि जब दाम बढ़ता है तब सरकार उसे घटाने आ जाती है और जब घट गया है तो कोई बात नहीं हो रही है.

Advertisement
Tomato Price: नासिक में गिरे टमाटर के दाम, किसानों ने सड़कों पर उपज फेंक कर जताया विरोधकिसानों को टमाटर का नहीं मिल रहा हैं उचित दाम

नासिक में टमाटर के दाम काफी गिर गए हैं. अगस्त में 200 रुपये प्रति किलो की दर से बिकने वाले टमाटर की अब कोई उचित कीमत नहीं दे रहा है. फिलहाल यहां टमाटर 10 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. इससे किसान अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. नासिक जिले की अधिकांश बाजार समितियों में टमाटर उत्पादक किसानों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है. उधर, सही भाव न मिलने के कारण डिंडोरी कृषि उपज बाजार समिति परिसर के सामने सड़क पर टमाटर फेंके गए. इस दौरान नाराज किसानों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि अच्छा दाम न मिलने की वजह से उन्हें घाटा हो रहा है.

नासिक जिले में प्याज के बाद टमाटर की फसल बड़ी मात्रा में उगाई जाती है. लेकिन अब  स्थिति ये है कि पिछले महीने 200 रुपये प्रति किलो की ऊंची दर पर बिकने वाले टमाटरों की खेती करने वाले अब कम दाम से परेशान हैं. इसे लेकर किसानों में गुस्सा है. उनका कहना है कि जब दाम बढ़ता है तब सरकार उसे घटाने आ जाती है और जब घट गया है, हमें नुकसान हो रहा है तो कोई बात नहीं हो रही है.

किसानों का प्रदर्शन, गुस्सा जाहिर किया

टमाटर के कम दाम से गुस्साए किसानों ने नासिक के डिंडोरी बाजार समिति परिसर के सामने सड़क पर टमाटर फेंक दिए. किसानों के इस आंदोलन के कारण नासिक-कलवान मार्ग पर डिंडोरी बाजार समिति के परिसर के पास कुछ देर के लिए यातायात रोक दिया गया. लेकिन किसान ऐसा करके क्या करेंगे. उत्पादन ज्यादा है और मांग कम, इसलिए कम दाम हुआ है. 

ये भी पढ़ें: Sugarcane Price: क‍िसानों के आक्रोश से गन्ना ब‍िक्री मामले में बैकफुट पर सरकार, वापस हुआ फैसला

दाम है कम, नहीं निकल रही लागत

पहले 13 दिन बाद नासिक जिले की मंडियों में प्याज की नीलामी शुरू हुई तो अब टमाटर के दाम का संकट शुरू हो गया. किसानों का कहना है कि 10 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है, जिससे लागत भी नहीं निकल रही. बताया जा रहा है कि दो दिनों से गर्मी बढ़ने के कारण बड़ी मात्रा में टमाटर की आवक बढ़ने से टमाटर के दाम गिरे हैं.

टमाटर की खेती ज्यादा हुई है, बढ़ गई है आवक

जून-जुलाई से ही टमाटर के दाम बढ़ने शुरू हो गए थे. ऐसे में काफी किसानों ने अंगूर की जगह भी टमाटर की खेती कर दी. अकेले डिंडोरी तालुका में लगभग सात हजार हेक्टेयर में टमाटर की खेती होती है. टमाटर की ज्यादा खेती अब किसानों के लिए संकट बन गई है. ज्यादा उत्पादन हो रहा है और मांग कम है इसलिए बाजार में दाम बहुत कम हो गया है. जानकारों को कहना है कि दाम को लेकर हालात अभी जल्दी सुधरने की उम्मीद नहीं है.

ये भी पढ़ें: Benefits of Mushrooms: खेती के बारे में बहुत सुना होगा आपने, अब मशरूम के फायदों को भी जान लीज‍िए

 

POST A COMMENT