मध्य प्रदेश में 2 रुपये किलो तक गिरे टमाटर के भाव, फसल की लागत निकालना भी मुश्किल

मध्य प्रदेश में 2 रुपये किलो तक गिरे टमाटर के भाव, फसल की लागत निकालना भी मुश्किल

धार जिले के किसान दिनेश मुवेल ने कहा कि उन्होंने दो एकड़ में टमाटर की खेती के लिए 2 लाख रुपये का कर्ज लिया था, लेकिन अब गिरती कीमतों के कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है. उनकी तरह और भी कई किसान हैं जो टमाटर की गिरती कीमतों से परेशान हैं और लागत को लेकर घोर चिंता में हैं. इन किसानों ने सरकार से तत्काल मदद पहुंचाने की गुहार लगाई है.

Advertisement
मध्य प्रदेश में 2 रुपये किलो तक गिरे टमाटर के भाव, फसल की लागत निकालना भी मुश्किलटमाटर की बंपर पैदावार

मध्य प्रदेश में टमाटर की खेती करने वाले किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि बाजार में नई फसल की बंपर आवक के कारण इस सब्जी का थोक मूल्य 2 रुपये प्रति किलोग्राम तक गिर गया है. किसान संगठनों ने मांग की है कि राज्य सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए तत्काल उचित कदम उठाए और किसानों को राहत देने के लिए सरकार मदद करे.

इंदौर की देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी मंडी राज्य की सबसे बड़ी थोक मंडियों में से एक है. करीब 130 किलोमीटर दूर खंडवा जिले से मंडी पहुंचे किसान धीरज रायकवार ने सोमवार को PTI से बातचीत में कहा, "टमाटर का थोक भाव गिरकर 2 रुपये प्रति किलो पर आ गया है. इस भाव पर तो हम फसल की लागत भी नहीं निकाल पाएंगे."

किसानों की ये है शिकायत

किसान धीरज रायकार ने दावा किया कि कुछ किसान टमाटर की बची हुई खेप को बाजार में फेंकने को मजबूर हैं. रायकवार ने कहा, "पिछले साल टमाटर की अच्छी कीमत मिलने के कारण किसानों ने बड़े पैमाने पर इसकी खेती करने का फैसला किया. इस बार बंपर उत्पादन के कारण बाजार में टमाटर की भारी आवक है, जिससे कीमतों में गिरावट आई है."

ये भी पढ़ें: सब्जियों की प्राकृतिक खेती से किसान ने कमाए 16 लाख, कई विदेशी किस्में भी उगाईं

पड़ोसी धार जिले के किसान दिनेश मुवेल ने कहा कि उन्होंने दो एकड़ में टमाटर की खेती के लिए 2 लाख रुपये का कर्ज लिया था, लेकिन अब गिरती कीमतों के कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है. उनकी तरह और भी कई किसान हैं जो टमाटर की गिरती कीमतों से परेशान हैं और लागत को लेकर घोर चिंता में हैं. इन किसानों ने सरकार से तत्काल मदद पहुंचाने की गुहार लगाई है.

सरकार से मदद की गुहार

पश्चिमी मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ क्षेत्र में संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक राम स्वरूप मंत्री ने मांग की है कि राज्य सरकार किसानों से टमाटर उचित मूल्य पर खरीदे, ताकि नुकसान से बचा जा सके. उन्होंने कहा, ''मोर्चा सब्जियों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है.'' 

ये भी पढ़ें: Success Story: इस खास तकनीक से यूपी के किसान ने ली टमाटर की बंपर पैदावार, बन गया लखपति

भारतीय किसान-मजदूर सेना के अध्यक्ष बबलू जाधव ने कहा कि राज्य के दूरदराज के इलाकों में टमाटर जैसी जल्दी खराब होने वाली फसलों के लिए कोल्ड स्टोरेज और प्रोसेसिंग सुविधाओं की कमी है, जिसके कारण किसान अपनी फसल औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर हैं.

 

POST A COMMENT