हरियाणा सरकार ने खोली ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल, 31 अगस्त तक किसान कर सकते हैं फसल नुकसान का दावा

हरियाणा सरकार ने खोली ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल, 31 अगस्त तक किसान कर सकते हैं फसल नुकसान का दावा

हरियाणा सरकार ने रोहतक, हिसार, चरखी दादरी और भिवानी जिलों में खरीफ फसल के नुकसान पर मुआवजा देने के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल शुरू किया है. किसान 31 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
हरियाणा सरकार ने खोली ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल, 31 अगस्त तक किसान कर सकते हैं फसल नुकसान का दावाफसल बीमा के लिए पोर्टल पर करें आवेदन

हरियाणा में भारी बारिश और जलभराव के कारण खरीफ की फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है. इस स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल (E-Kshatipurti Portal) खोलने का निर्णय लिया है. यह पोर्टल रोहतक, चरखी दादरी, भिवानी और हिसार जिलों के किसानों के लिए खोला गया है.

31 अगस्त तक करें आवेदन

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, किसान 31 अगस्त 2025 तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. इस पोर्टल के माध्यम से प्रभावित किसान सरकार से मुआवजे के लिए अपने दावे ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं.

रोहतक की 14 पंचायतें सूची में शामिल

रोहतक जिला उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जिले के 14 गांवों और 1 उप-तहसील गांव को पोर्टल पर आवेदन के लिए चुना गया है. ये गांव हैं,

  • मेहम
  • फरमाना खास
  • समैण
  • बेड़वा
  • बेहलबा
  • सिसरा खास
  • शेखपुर तितरी
  • खेरी मेहम
  • भैणी भैरों
  • भैंट सुरजन
  • भैणी महाराजपुर
  • मदीना कोरसान
  • भरन
  • भैणी चंदरपाल

ये किसान जल्द करें आवेदन

उपायुक्त ने सभी प्रभावित किसानों से अपील की है कि वे 31 अगस्त से पहले अपने दावे जरूर दर्ज करें, ताकि उन्हें सरकार की मुआवजा योजना का लाभ मिल सके.

अन्य गांवों को भी जोड़े जाने की मांग

इस बीच, अखिल भारतीय किसान सभा (AIKS) की रोहतक इकाई ने मांग की है कि कुछ और गांवों को भी इस योजना में शामिल किया जाए. संगठन के जिला अध्यक्ष प्रीत सिंह ने बताया कि चुलियाना, कुलताना और पकामसा गांवों में भी फसल को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन इन्हें सूची में शामिल नहीं किया गया है.

उन्होंने बताया कि एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला राजस्व अधिकारी से मिलकर इन गांवों को भी पोर्टल में जोड़ने की मांग की है, ताकि वहां के किसान भी लाभ ले सकें.

अगर आप रोहतक, चरखी दादरी, भिवानी या हिसार जिले के उन गांवों में रहते हैं जहां खरीफ फसल को भारी नुकसान हुआ है, तो सरकार द्वारा खोले गए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर जाकर 31 अगस्त से पहले आवेदन करें. यह आपके नुकसान की भरपाई पाने का एक अहम मौका है.

POST A COMMENT