मॉनसून आगमन के बाद बारिश से भले ही मौसम सुहाना हो गया हो, लेकिन इससे महंगाई बढ़ गई है. खास कर हरी सब्जियां जैसे शिमला मिर्च, भिंडी, बैंगन, प्याज, टमाटर और आलू की कीमतों में बंपर उछाल आई है. इससे आम जनता का बजट खराब हो गया है. गुरुवार को देशभर में टमाटर की औसत खुदरा कीमत 64.34 रुपये प्रति किलोग्राम के उच्च स्तर पर पहुंच गई. यह पिछले महीने दर्ज किए गए 38.14 रुपये प्रति किलोग्राम से 68.69 फीसदी अधिक है. केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के मूल्य निगरानी प्रभाग के अनुसार, एक साल पहले 11 जुलाई को टमाटर की कीमतें लगभग 108.92 रुपये प्रति किलोग्राम थीं.
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार यानी 11 जुलाई को देश में टमाटर का मॉडल रेट 80 रुपये प्रति किलोग्राम था. जबकि, दिल्ली- एनसीआर में टमाटर की कीमतें 72 रुपये प्रति किलो दर्ज की गईं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट और बिगबास्केट उत्तर प्रदेश के नोएडा में क्रमशः 110 रुपये प्रति किलोग्राम और 94 रुपये प्रति किलोग्राम पर टमाटर बेच रहे हैं. वहीं, सब्जी विक्रेता कीमतों में उछाल का कारण महाराष्ट्र, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों से टमाटर की आपूर्ति प्रभावित होना बता रहे हैं. दिल्ली के थोक बाजार आजादपुर मंडी, गाजीपुर मंडी और ओखला सब्जी मंडी में बारिश के कारण हरी सब्जियों की सप्लाई प्रभावित हुई है.
ये भी पढ़ें- Maize Farming: एक हेक्टेयर में करनी है मक्का की बुवाई तो कितना लगेगा बीज? पूसा ने जारी की एडवाइजरी
इस बीच, गुरुवार को देशभर में प्याज का औसत खुदरा मूल्य बढ़कर 44.19 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया, जो पिछले महीने के 34.66 रुपये प्रति किलोग्राम था. यानी प्याज की कीमत में भी 27.49 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, एक साल पहले समान अवधि में प्याज की कीमत 33 रुपये प्रति किलोग्राम थी. यानी पिछले साल के मुकाबले प्याजा के रेट में 33.90 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
इसी तरह 11 जुलाई को आलू की अखिल भारतीय औसत कीमत 36.65 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई, जो पिछले महीने इसी दिन 30.73 रुपये प्रति किलोग्राम थी. इसका मतलब यह हुआ है कि एक महीने में आलू 19 फीसदी महंगा हो गया है. जबकि, पिछले साल 11 जून को एक किलोग्राम आलू की कीमत 23.79 रुपये प्रति किलोग्राम थी. गुरुवार को आलू, प्याज और टमाटर के अखिल भारतीय थोक मूल्य क्रमशः 2912.14 रुपये, 3589.63 रुपये, 5152.59 रुपये प्रति क्विंटल थे. केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के मूल्य निगरानी प्रभाग के आंकड़ों से पता चला है कि पिछले महीने इसी दिन यह क्रमशः 2380.58 रुपये, 2738.51 रुपये, 2940.4 रुपये प्रति क्विंटल थे.
ये भी पढ़ें- Apple Farming: गोरखपुर के किसान ने पहली बार की 'शिमला सेब' की खेती, बोले- कुछ नया करना मेरा जुनून
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today