तेलंगाना के अदिलाबाद में मंगलवार को तनाव की स्थिति थी. यहां पर कपास के बीज खरीदने के लिए कतार में लगे किसानों के बीच धक्का-मुक्की हुई जिसके बाद पुलिस को एक्शन लेना पड़ गया था. स्थानीय मीडिया की मानें तो पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा था. किसान यहां पर राशि-2 ब्रांड के बीज खरीदने के लिए सुबह से इकट्ठा थे और दुकानों के बाहर लंबी कतारें लगी हुई थीं. हालांकि इस बीज की कमी ने मुश्किलों को और बढ़ा दिया था.
राशि-2 बीज की कमी की वजह से जिले के कई हिस्सों से किसान सुबह सात बजे से ही बीज बेचने वाली दुकानों पर उमड़ पड़े. बीज खरीदने के लिए उन्होंने लंबी कतारें लगा लीं. बीज खरीदने के समय भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. पुलिस कर्मियों ने कई ब्रांड के बीजों का निरीक्षण किया. किसानों ने अफसोस जताया कि उन्हें 400 ग्राम वाले केवल दो पैकेट ही खरीदने की अनुमति दी गई. किसानों ने बीज की राशनिंग पर गुस्सा जाहिर किया. इसके बाद धक्का-मुक्की करने पर पुलिस से उनकी बहस भी हुई.
यह भी पढ़ें-तोरई की अधिक पैदावार चाहिए तो 3G कटिंग करना न भूलें, बेहद कारगर है खेती की ये तकनीक
पुलिस को किसानों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ गया. इस वजह से कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति पैदा हो गई. पुलिस ने लाठीचार्ज की बात से इनकार कर दिया है. इस बारे में सवाल पूछे जाने पर आदिलाबाद के इंस्पेक्टर सत्यनारायण ने स्पष्ट किया कि पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज नहीं किया. उन्होंने कहा कि पुलिस सिर्फ भगदड़ रोकने और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश कर रही थी. पुलिस का कहना था कि बीज खरीदने के लिए किसान एक दूसरे से धक्का-मुक्की कर रहे थे. उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि वे अपनी बारी का इंतजार करें और बीज खरीदें.
यह भी पढ़ें-Mustard Price: इन तीन राज्यों में एमएसपी से अधिक हुआ सरसों का दाम, बाकी सूबों में कितना है भाव
हालांकि अदिलाबाद में कपास के बीजों की तस्करी हर साल एक बड़ी समस्या है. पुलिस नकली कपास के बीजों की तस्करी पर अंकुश लगाने पर खास ध्यान दे रही है. वहीं सरकार ने मिट्टी और किसानों के स्वास्थ्य पर गलत प्रभाव पड़ने के कारण इन बीजों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बाद भी हर साल आदिलाबाद जिले में यह समस्या जारी है. हर साल मई में पुलिस नकली कपास के बीजों की तस्करी को रोकने के लिए कई कदम उठाती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today