scorecardresearch
Soybean Price: लासलगांव मंडी में 3000 रुपये क्विंटल रह गया सोयाबीन का भाव, 4600 रुपये क्विंटल है MSP

Soybean Price: लासलगांव मंडी में 3000 रुपये क्विंटल रह गया सोयाबीन का भाव, 4600 रुपये क्विंटल है MSP

महाराष्ट्र की कई मंडियों में सोयाबीन की कीमत सिर्फ 3000 रुपये क्विंटल रह गई है. जबकि इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 4600 क्विंटल है. इसका मतलब यह है कि कुछ किसान करीब 1600 रुपये क्विंटल के भारी घाटे पर इस साल सोयाबीन बेच रहे हैं.

advertisement
सोयाबीन का मंडी भाव सोयाबीन का मंडी भाव

देश के एक हिस्से में एक तरफ सरसों के दाम में भारी गिरावट देखी जा रही है तो दुसरे हिस्से में सोयाबीन की खेती करने वाले किसान परेशन हैं. क्योंकि उनको उसकी सही कीमत नहीं मिल पा रही है. महाराष्ट्र की कई मंडियों में सोयाबीन की कीमत सिर्फ 3000 रुपये क्विंटल रह गई है. जबकि इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 4600 क्विंटल है. इसका मतलब यह है कि कुछ किसान करीब 1600 रुपये क्विंटल के भारी घाटे पर इस साल सोयाबीन बेच रहे हैं. महाराष्ट्र सोयाबीन का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है. यहां के किसान बड़े पैमाने पर इसकी खेती करते हैं लेकिन इस साल दाम न मिलने की वजह से उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है.

महाराष्ट्र एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि 20 अप्रैल को लासलगांव विंचुर मंडी में 267 क्विंटल सोयाबीन की आवक हुई. इस दिन न्यूनतम दाम सिर्फ 3000 रुपये क्विंटल रहा. अधिकतम दाम 4571 और औसत दाम 4450 रुपये रहा. इसी प्रकार वरोरा शेगांव मंडी में सिर्फ 10 क्विंटल सोयाबीन की आवक हुई. इसके बावजूद न्यूनतम दाम गिरकर सिर्फ 3000 रुपये क्विंटल रह गया. अधिकतम दाम 4250 और औसत रेट 4000 रुपये क्विंटल रहा.

ये भी पढ़ें: नास‍िक की क‍िसान ललिता अपने बच्चों को इस वजह से खेती-क‍िसानी से रखना चाहती हैं दूर

सोयाबीन का उपयोग 

सोयाबीन को एक तिलहन और दलहन दोनों फसल के रूप में जानी जाती है. शाकाहारी लोगों के लिए सोयाबीन प्रोटीन का बहुत ही महत्वपूर्ण स्रोत है. सोयाबीन का उपयोग तेल उत्पादन में कच्चे माल के रूप में किया जाता है. जबकि इसके अवशेष यानी खली को घरेलू पशुओं के लिए प्रोटीन खाद्य सामग्री के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. दुनिया में उत्पादित करीब 85 फीसदी सोयाबीन का इस्तेमाल वनस्पति तेलों को बनाने में किया जाता है. कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार सोयाबीन भारत को खाद्य तेलों के मामले में आत्मनिर्भर बनाने की क्षमता रखता है.

किस मंडी में कितना है दाम? 

  • वरोरा मंडी में 21 अप्रैल को 17 क्व‍िंटल की आवक हुई. यहां सोयाबीन का न्यूनतम दाम 3900, अध‍िकतम दाम 4000,और मॉडल दाम 3950रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा.
  • पठारी मंडी में 3 क्व‍िंटल सोयाबीन की आवक हुई. यहां न्यूनतम दाम 4351, अध‍िकतम 4450 और मॉडल प्राइस 4351 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा.
  • सिंधी मंडी में सोयाबीन का न्यूनतम दाम 4000, अध‍िकतम 4500 जबक‍ि मॉडल प्राइस 4350 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • जालकोट मंडी में सोयाबीन का न्यूनतम दाम 4200, अध‍िकतम 4600 और मॉडल प्राइस 4400 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा.

ये भी पढ़ें:  Onion Export Ban: जारी रहेगा प्याज एक्सपोर्ट बैन, लोकसभा चुनाव के बीच केंद्र सरकार ने किसानों को दिया बड़ा झटका