गेहूं का सीजन शुरू होने वाला है. उससे पहले सरकार का कृषि विभाग किसानों को आगाह कर रहा है. किसानों को बताया जा रहा है कि वे नकली बीजों से सावधान रहें. इसी सावधानी में भलाई है क्योंकि इससे किसान अपनी फसल, पैसे और मेहनत की सुरक्षा कर सकते हैं. नकली बीज खरीद कर खेत में लगाया तो एकमुश्त फसल, पैसे और मेहनत की बर्बादी होगी. ऐसे में आइए जान लेते हैं कि नकली बीज से बचने और असली बीच खरीदने के लिए क्या करना चाहिए.
इस बारे में राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया है. इस नंबर की सहायता से किसान असली बीजों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. किसानों को 1800-180-1551 पर सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक फ्री परामर्श की सेवा मिलेगी.
कृषि अनुसंधान केंद्र अकलेरा में किसानों को गेहूं, सरसों और धनिया के बीज सस्ते रेट पर दिए जा रहे हैं. किसानों को प्रमाणित और उच्च उपज देने वाली किस्में दी जा रही हैं. ध्यान रखें कि बीज सीमित मात्रा में हैं, इसलिए पहले आओ, पहले पाओ की सुविधा लेनी होगी.
इसी तरह कोटा के किसान भी गेहूं, सरसों, चना, धनिया, मेथी के बीज सरकारी रेट पर खरीद सकते हैं.
इसी तरह, कृषि विज्ञान केंद्र भिवानी ने कहा है कि रबी फसलों जैसे सरसों की किस्में RH -725 और गेहूं की किस्में WH -1270 और WH -306 का बीज उपलब्ध है. सभी किसान भाइयों से निवेदन है कि सुबह 9.00 बजे से शाम 4.30 बजे तक कार्यालय दिवस में अनुदान पर 3 किलोग्राम सरसों की किस्म RH -725 को 480 रुपये और 40 किलोग्राम गेहूं की किस्म WH 1270 को 1270 रुपये और WH 306 को 2100 रुपये में खरीद सकते हैं. इसलिए साथ में आधार कार्ड लेकर आएं ताकि आप अनुदान का लाभ उठा सकें. बीज की सीमित मात्रा में उपलब्ध है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today