अप्रैल महीने के शुरुआती सप्ताह में जहां बिहार के लोग गर्मी और तेज धूप से परेशान थे, वहीं दूसरे सप्ताह में मौसम के बदले मिजाज के कारण तेज आंधी और बारिश से लोगों को राहत मिली. हालांकि, बेमौसम बारिश और तेज आंधी की वजह से रबी की फसल को काफी नुकसान भी हुआ है. वहीं,पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने 13 अप्रैल तक बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन अब मौसम विभाग ने 19 अप्रैल तक राज्य के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की है.
इस अवधि के दौरान हवा की गति 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने की उम्मीद है. जबकि तापमान अधिकतम 34–38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20–26 डिग्री सेल्सियस तक बना रहा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ 16 अप्रैल को बन रहा है.जो पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है.
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी दैनिक रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को राज्य के 38 जिलों में से बक्सर, कैमूर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. वहीं राज्य के पूर्वी और मध्य भागों के जिलों में एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. इन हालातों को देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया है. राजधानी पटना में भी सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं.
ये भी पढ़ें: गन्ने पर अप्रैल में दुश्मन कीट का हमला! एक्सपर्ट के खास टिप्स से बचाएं फसल
पटना मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा अब 'नाउकास्ट' (Nowcast) सेवा शुरू की गई है, जिसके तहत राज्य के किसी भी ब्लॉक में अगले तीन से चार घंटे में होने वाली बारिश की जानकारी दी जा सकती है. पहले यह पूर्वानुमान जिला स्तर पर जारी किया जाता था, लेकिन अब इसे ब्लॉक स्तर पर भी जारी किया जा रहा है.
वहीं नाउकास्ट के अनुसार सोमवार दोपहर 12:30 बजे तक निम्नलिखित ब्लॉकों में मेघगर्जन, वज्रपात और बारिश की संभावना जताई गई है: दिघवारा, छपरा, गरखा, दरियापुर, परसा, नगरा, अमनौर, मरहौरा, सोनपुर, भगवानपुर, ललगंज, गोरौल, सकरा, ढोली (मुरौल), गायघाट, चेहरा कलां, वैशाली, पतेरी बेलसर, कुडहानी, सरैया, मरवन, मुशहरी, बोचाहा, कांटी, मीनापुर, कटरा, रनिसैदपुर, रेवलगंज, जलालपुर, बनियापुर, मकर, इशुपुर, तरैया, परू, मशरख, पनापुर और बरूराज (मोतीपुर).
ये भी पढ़ें: खेती कर किसान का बेटा बना ISRO का चेयरमैन, धोती और नंगे पैर जाना पड़ता था स्कूल
पटना मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी साप्ताहिक पूर्वानुमान के अनुसार 15 अप्रैल को उत्तर-पूर्व बिहार के जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां बारिश और मेघगर्जन की संभावना है. वहीं, मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार के हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.इन क्षेत्रों में हवा की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटा तक रह सकती है. जबकि 16 अप्रैल को उत्तर-पूर्व और उत्तर-मध्य बिहार में ऑरेंज अलर्ट, जबकि उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व जिलों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है. इस दिन भी एक-दो स्थानों पर बारिश और वज्रपात की संभावना है. वहीं, 17 अप्रैल को उत्तर और दक्षिण-पूर्व बिहार में येलो अलर्ट के साथ 40–50 किमी/घंटा की गति वाली तेज हवाओं, बिजली गिरने और आंधी की संभावना जताई गई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today