पंजाब सरकार ने सोमवार को गन्ने के राज्य-स्वीकृत मूल्य (SAP) में 10 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की, जिससे 2024-25 पेराई सत्र के लिए दर बढ़कर 401 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. एसएपी में इस बढ़ोतरी की घोषणा मुख्यमंत्री भगवंत मान ने की. सीएम मान ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के गन्ना किसानों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है. इसी को देखते हुए गन्ने के मूल्य में वृद्धि की गई है.
सीएम मान ने कहा कि यह पूरे देश में गन्ने का सबसे ऊंचा भाव है. उन्होंने एक बयान में कहा, "हमने हमेशा गन्ना किसानों को ऊंचे भाव दिए हैं." सरकारी अधिसूचना के अनुसार, राज्य सरकार गन्ने की अगेती किस्मों के लिए किसानों को 401 रुपये प्रति क्विंटल और मध्यम और पछेती किस्मों के लिए 391 रुपये प्रति क्विंटल देगी.
राज्य गन्ना नियंत्रण बोर्ड ने 25 नवंबर को गन्ना पेराई शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन राज्य में चार विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता के कारण एसएपी की घोषणा में देरी हुई. दोआबा किसान समिति पंजाब नामक किसान संगठन ने राज्य में गन्ना पेराई पर एसएपी देने में देरी के प्रभाव के बारे में चुनाव आयोग से संपर्क किया था.
ये भी पढ़ें: Haryana: गन्ने के रकबे में 15 फीसदी की गिरावट, एक्सपर्ट ने बताई इसकी बड़ी वजह
पंजाब में इस साल गन्ने की खेती 1 लाख हेक्टेयर में की गई है, जो पिछले साल के करीब 95,000 हेक्टेयर से ज़्यादा है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पंजाब में नौ सहकारी और छह निजी मिलें हैं, जिनसे करीब 700 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई होने की उम्मीद है.
कृषि विभाग ने सोमवार को एसएपी बढ़ोतरी की औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी है. पिछले सप्ताह गन्ना नियंत्रण बोर्ड की बैठक में गन्ने का एसएपी बढ़ाने पर चर्चा हुई थी, लेकिन राज्य सरकार ने चार विधानसभा उपचुनावों की आचार संहिता के कारण घोषणा रोक दी थी.
पिछले साल दिसंबर में राज्य सरकार ने 11 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए एसएपी 391 रुपये प्रति क्विंटल तय किया था. इसके बाद राज्य में किसानों ने नेशनल हाईवे और रेल पटरियों को जाम करके विरोध प्रदर्शन किया था. इस साल केंद्र ने गन्ने के लिए 340 रुपये प्रति क्विंटल का उचित और लाभकारी मूल्य (FRP) घोषित किया है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में गन्ना पेराई का समय चुनाव से टकराया, 10 लाख लोग नहीं कर पाएंगे मतदान!
गन्ने के भाव को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध देखा जाता रहा है. यूपी में भी किसानों की ऐसी मांग रही है. इसे देखते हुए इसी साल जनवरी में यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गन्ने के एसएपी में 20 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की थी. इसी के साथ गन्ने की सामान्य वैरायटी की कीमत 340 से बढ़ाकर 350 रुपये और अगेती किस्म का दाम 360 से बढ़ाकर 370 रुपये किया गया. पछेती किस्म की कीमत 335 रुपये से बढ़ाकर 355 रुपये की गई.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today