झारखंड के बाद अब पंजाब में किसान ने फूलगोभी के खेत पर चलाया ट्रैक्टर, गिरते दाम बने परेशानी

झारखंड के बाद अब पंजाब में किसान ने फूलगोभी के खेत पर चलाया ट्रैक्टर, गिरते दाम बने परेशानी

पंजाब के किसानों को इन दिनों काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा हैं. क्योंकि वो अपनी मेहमत से उगाई गई सब्जियों को खेत में ही छोड़ दे रहे हैं. ऐसे ही एक क‍िसान ने ग‍िरते दामों से परेशान होकर फूलगोभी के खेत पर ट्रैक्टर चला द‍िया.

Advertisement
झारखंड के बाद अब पंजाब में किसान ने फूलगोभी के खेत पर चलाया ट्रैक्टर, गिरते दाम बने परेशानीअब पंजाब के किसानों को नहीं मिल रहा फूलगोभी का उचित दाम फोटोः किसान तक

झारखंड, उत्तर प्रदेश के बाद अब पंजाब के किसान भी सब्जियों की कम होती कीमतों को लेकर परेशान है. आलम यह है कि परेशान किसान अपनी मेहनत से उगाई गई सब्जी को खेत में ही जोतकर बर्बाद कर रहे हैं. मामला पंजाब के सुल्तानपुर के लोधी के पास स्वाल गांव का है. जहां पर फूलगोभी की कम कीमत होने के कारण एक किसान ने अपनी खेत में तैयार फूलगोभी की फसल की जुताई कर दी. किसान का नाम सुखजिंदर सिंह बताया जा रहा है जिन्होंने फूलगोभी के अच्छे दाम नहीं मिलने के बाद उसे नष्ट कर दिया.

द दैनिक ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक किसान सुखजिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने फूलगोभी की खेती करने के लिए 30000 रुपये खर्च किए थे, पर अब हालात यह है कि तीन रुपये किलो की दर से दाम मिल रहे हैं. अब सुखजिंदक के पास परेशानी यह है कि सब्जियों को मंडी तक ले जाने की कीमत नहीं मिल पा रही है. इसलिए वो अपने खेत में उसकी जुताई कर दे रहे हैं. वहीं एक अन्य किसान गज्जन सिंह बताते हैं कि फूलगोभी की खेती लिए उन्होंने खाद और बीज की खरीद के लिए पैसे खर्च किए थे, लेकिन कुछ नहीं बेच पाए.

ज्यादा है लागत, कम है मुनाफा

कई फूलगोभी किसानों ने तो यह भी बताया कि एक गोभी के मुश्किल से दो रुपये क‍िलो मिल रही है, ऐसा नहीं की फूलगोभी और पत्तागोभी गोभी की कीमतों में कमी आई है. स्थानीय बजार में अन्य सब्जियों की कीमतों में गिरावट आई है. अन्य सब्जियों के दाम भी चार से छह रुपए किलो ही बिक रह हैं. अब आलू की खुदाई होनेवाली है. अब किसान डरे हुए हैं कि उन्हें अब आलू के अच्छे दाम नहीं मिलेंगे. झारखंड के किसानों के एक फूलगोभी के को तैयार करने में बीज से लेकर बाजार तक ले जाने में कम से कम 6 रुपए खर्च होते है. इससे कम कीमत होने पर किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ता है.

झारखंड में किसानों ने खेत में छोड़ी थी सब्जी

गौरतलब है कि इससे पहले झारखंड से ऐसी तस्वीरें आई थी. जहां किसानों ने अपने खेत में तैयार फूलगोभी की फसल को जानवरों के खाने के लिए छोड़ दिया था. इतना ही नहीं पत्तागोभी की खेती करने वाले कई किसान तो ऐसे थे जिन्होंने कीमते नहीं मिलने के कारण खेत पर ट्रैक्टर चला दिया था या फिर चारे के तौर पर मवेशियों को खिला रहा है. इसके पीछे किसानों का तर्क था कि इस बाद सब्जियों का उत्पादन बढ़िया हुआ है इस कारण से किसान अधिक फसल लेकर बाजार जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 

POST A COMMENT