Onion Price: चेक करें आलू-प्याज का मंडी भाव, सोयाबीन का रेट भी जान लें

Onion Price: चेक करें आलू-प्याज का मंडी भाव, सोयाबीन का रेट भी जान लें

प्याज के दाम की बात करें तो महाराष्ट्र में प्याज का दाम लगातार रिकॉर्ड  बना रहा है, लेकिन एक मंडी जो सबसे ज्यादा चर्चा में है उसका नाम है कामठी. यह मंडी नागपुर में है और यहां पिछले एक हफ्ते से लगातार 4000 रुपये प्रति क्विंटल तक का भाव बना हुआ है.

Advertisement
Onion Price: चेक करें आलू-प्याज का मंडी भाव, सोयाबीन का रेट भी जान लेंमंडी भाव

कृषि अनाज मंडी में मंगलवार को उपज की आवक में कमी आई है. सबसे ज्यादा आवक गेहूं की रही. आपको बता दें मंडी में कभी आवक बढ़ जाती है तो कभी कम हो जाती है. लेकिन इन दिनों किसानों में गुस्सा है क्योंकि उन्हें अपनी उपज के अच्छे दाम नहीं मिल रहे हैं. किसानों का कहना है कि सोयाबीन का भाव इतना कम है कि वे लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं. वहीं प्याज की कीमत को भी लेकर मंडी में लगातार उतार-चढ़ाव का माहौल बना हुआ है. इसी कड़ी में आइए जानते हैं मंडी में क्या है आलू-प्याज का भाव.

प्याज की कीमत ने बनाया रिकॉर्ड

प्याज के दाम की बात करें तो महाराष्ट्र में प्याज का दाम लगातार रिकॉर्ड  बना रहा है, लेकिन एक मंडी जो सबसे ज्यादा चर्चा में है उसका नाम है कामठी. यह मंडी नागपुर में है और यहां पिछले एक हफ्ते से लगातार 4000 रुपये प्रति क्विंटल तक का भाव बना हुआ है. राज्य की कुछ और मंडियों में भी 4000 से 4200 रुपये प्रति क्विंटल तक का रेट पहुंचा है लेकिन ऐसा सिर्फ एक-दो दिन के लिए ही हुआ है. जबकि कामठी में यह रेट लगातार कायम है. महाराष्ट्र एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड के अनुसार नागपुर की कामठी मंडी में बीते दिनों सिर्फ 15 क्विंटल प्याज की आवक हुई. यहां आवक में भारी कमी की वजह से न्यूनतम दाम भी 3000 रुपये क्विंटल हो गया. अधिकतम दाम 4000 और औसत दाम 3500 रुपये प्रति क्विंटल रहा.

ये भी पढ़ें: Pulses Crisis: भारत में क्यों बढ़ रहा दालों का संकट, कैसे आत्मन‍िर्भर भारत के नारे के बीच 'आयात न‍िर्भर' बना देश 

प्याज का मंडी भाव

प्याज की क्वालिटी न्यूनतम कीमत/ क्विंटल अधिकतम कीमत/ क्विंटल
स्टॉक क्वालिटी 2800 रुपये 3000 रुपये
सुपर लोकल 2500 रुपये 2800 रुपये
एवरेज 2200 रुपये 2500 रुपये
गोलटा 2100 रुपये 2500 रुपये
गोलटी 1600 रुपये 2000 रुपये
छाटन 600 रुपये 1400 रुपये

आलू का मंडी भाव

आलू  न्यूनतम कीमत/ क्विंटल अधिकतम कीमत/ क्विंटल
ज्योति कोल्ड 2300 रुपये 2700 रुपये
छाटन 1500 रुपये 2000 रुपये
गुल्ला 1800 रुपये 2200 रुपये

इंदौर मंडी में अनाज का भाव

उपज आवक न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत
सरसों 1 क्विंटल 5405 रुपये 5405 रुपये
सोयाबीन 3500 क्विंटल 2960 रुपये 4515 रुपये
गेहूं लोकवन 2330 क्विंटल 2320 रुपये 2830 रुपये
चना काबुली 1950 क्विंटल 8200 रुपये 11025 रुपये
चना देशी 200 क्विंटल 5500 रुपये 7520 रुपये
मसूर 2 क्विंटल 4990 रुपये 4990 रुपये
मटर/बटला 3 क्विंटल 1860 रुपये 5660 रुपये
मुंग 123 क्विंटल 6700 रुपये 7850 रुपये
तुअर 10 क्विंटल 6200 रुपये 7205 रुपये
धनिया 15 क्विंटल 6700 रुपये 7000 रुपये
मिर्ची 102 क्विंटल 9000 रुपये 18500 रुपये
मेथी 1 क्विंटल 3500 रुपये 3500 रुपये
तिल्ली 12 क्विंटल 10300 रुपये 11295 रुपये
रायड़ा 6 क्विंटल 4900 रुपये 5000 रुपये
आमचूर 23 क्विंटल 5380 रुपये 12000 रुपये

 

POST A COMMENT