Mandi Bhav: जीरे के बाद इसबगोल ने मारी उछाल, दाम 20 हजार पार, 19 हजार पर पहुंची सौंफ

Mandi Bhav: जीरे के बाद इसबगोल ने मारी उछाल, दाम 20 हजार पार, 19 हजार पर पहुंची सौंफ

पूरे राजस्थान में मेड़ता और नागौर की मंडियों में जीरा सबसे ऊंचे भाव पर बिका. जीरे के बाद मूंग की फसल के अच्छे दाम मिलने से किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर छा गई. जैसे ही किसान मूंग लेकर बाजार पहुंचे तो उन्हें अच्छे दाम मिले. वहीं अब किसानों को ईसबगोल और सौंफ के भी अच्छे दाम मिल रहे हैं.

Advertisement
Mandi Bhav: जीरे के बाद इसबगोल ने मारी उछाल, दाम 20 हजार पार, 19 हजार पर पहुंची सौंफराजस्थान मंडी भाव

नागौर बाजार पान, मेथी (कशुरी मेथी) के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है. लेकिन इस बार राजस्थान में नागौर का जीरा सबसे महंगा बिका है. जीरे के बाद मूंग और अब इसबगोल भी नागौर ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान में सबसे महंगा बिक रहा है. आज नागौर की विशेष मंडी में जीरे का भाव 57,809 रुपये प्रति क्विंटल रहा. वहीं इसबगोल की कीमत में भी भारी उछाल आया. आज नागौर मंडी में इसबगोल का भाव 20 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया. वहीं सौंफ में भी तेजी रही और यह 19 हजार रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बिकी. जिसके बाद किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर देखी गई.

पिछले कुछ सालों की बात करें तो इसबगोल की कीमत किसी तरह 15 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच जाती थी. इस साल ईसबगोल की बढ़ी कीमत ने किसानों को खुश कर दिया है. नागौर की खास मंडी मेड़ता आज पूरे राजस्थान में चर्चा का विषय बनी हुई है.

फसलों के भाव से किसान बेहद खुश

पूरे राजस्थान में मेड़ता और नागौर की मंडियों में जीरा सबसे ऊंचे भाव पर बिका. जीरे के बाद मूंग की फसल के अच्छे दाम मिलने से किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर छा गई. जैसे ही किसान मूंग लेकर बाजार पहुंचे तो उन्हें अच्छे दाम मिले. वहीं अब किसानों को ईसबगोल और सौंफ के भी अच्छे दाम मिल रहे हैं. मंडी पहुंचे व्यापारी रामकिशोर बिशु ने बताया कि इस बार बारिश कम हुई है. जिस वजह से उपज भी कम हुई थी. जिसके चलते आज मूंग और सौंफ की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. व्यापारी रामप्रकाश बिशु ने बताया कि जीरे के साथ-साथ इसबगोल और सौंफ के दामों में भी भारी उछाल है. नागौर और मेड़ता मंडी में पहले जीरे ने किसानों को भारी दाम दिए और अब इसबगोल, सौंफ के दाम किसानों को खुश कर रहे हैं. किसानों के चेहरे पर खुशी के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं. इस बार नागौर और मेड़ता मंडी में किसानों को भाव काफी अच्छे मिल रहे हैं. इस बढ़े हुए भावों से किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है.  

ये भी पढ़ें: एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाने और नेफेड-एनसीसीएफ की वजह से ग‍िरा प्याज का दाम, जान‍िए क्या है मंडी भाव

नागौर मंडी में आज का ताजा भाव

फसल का नाम  न्यूनतम कीमत (रुपये) अधिकतम कीमत (रुपये)
जीरा 4800 5400
मूंग 6000 9000 
सौंफ 14000 19500
इसबगोल 15000 22500
तिल 12000 14600
ज्वार  3000  4100
सरसों 4000 4900
तारामीरा 4800  5150
चना  5000 5650
मैथी 5500  6550
     

मेड़ता मंडी में आज का ताजा भाव 

फसल का नाम  न्यूनतम कीमत (रुपये) अधिकतम कीमत (रुपये)
मूंग 7500  8500
चना 5500  5900
ग्वार 4900 5401
जीरा 45000 57850
सुआ  13000 15000
सौंफ 15000 19000
रायड़ा (सरसों) 4300 5000
तारामीरा 4900 5050
ईसबगोल 17500 20,000
असलिया 9500 9900
POST A COMMENT