आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में किसान मानसून की शुरुआती बारिश के साथ धान की बुआई कर रहे हैं. लेकिन आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि किसानों को यहां पर लाखों रुपये के हीरे मिल रहे हैं. बारिश के मौसम की शुरुआत से न केवल किसानों में बल्कि कुरनूल जिले के कुछ गांवों में कीमती पत्थरों की खोज करने वालों में भी उम्मीद जगी है. आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि तुग्गली और मद्दिकेरा मंडल के गांवों में भाग्यशाली खेत मजदूरों को कुछ हफ्तों में 70 लाख रुपये के हीरे मिले हैं.
यह बात और भी दिलचस्प है कि इन हीरों की वजह से स्थानीय व्यापारी और जौहरी अब किसानों का शोषण कर रहे हैं. दरअसल कुछ किसानों को समझ नहीं आ रहा था कि ये हीपरे ही हो सकते हैं. ये हीरे देखने में एक छोटे से कंकड़ कुछ ही अलग थे. साथ ही उन्हें इन कीमती हीरों की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. ऐसे में स्थानीय व्यापारी और जौहरी इन हीरो को हड़पने की कोशिशों में लग गए. स्थानीय मीडिया पर अगर यकीन करें तो पिछले एक हफ्ते में अब तक दस हीरे मिल चुके हैं. बताया जा रहा है कि व्यापारियों ने भारी भरकम रकम देकर इन हीरो को किसानों से खरीदा है. रविवार को एक ही दिन में जोनागिरी में खेतिहर मजदूरों को दो हीरे मिले.
यह भी पढ़ें-कलमी आम और बीजू आम में अंतर जानें, सेहत के लिहाज से दोनों में कौन सही?
मदनंतपुरम गांव के एक किसान को हाल ही में एक हीरा मिला. एक स्थानीय व्यापारी ने किसान से 15 लाख रुपये देकर इसे खरीदा. तुग्गली मंडल के जोनागिरी में एक खेत में काम कर रहे मजदूरों को दो हीरे मिले. उनमें से एक ने दो हीरों में से एक को छह तोले सोने और 6 लाख रुपये नकद में बेच दिया. दूसरे हीरे की नीलामी होनी बाकी है, जिसकी अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये है. पुलिस ने इन खोजों को सिर्फ अफवाह करार दिया है. पुलिस का कहना है कि गांव वाले हर साल मई से हीरे की तलाश शुरू करते हैं और बरसात के मौसम के अंत तक जारी रखते हैं. पुलिस के अनुसार उसे अभी इस साल अभी तक कीमती पत्थरों की खोज के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें- अनन्नास में एक साथ पौधों में फूल नहीं आ रहे हैं तो क्या करें? किन खादों का करें प्रयोग?
जोनागिरी, तुग्गली, मद्दिकेरा, पगीदिराई और पेरावली मंडल के गांवों में यह एक आम बात है. यहां पर गांव के लोग बारिश के मौसम में हीरे की तलाश में गीली जमीन को खुरचते नजर आते हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो भारी बारिश की वजह से जमीन की कई परतें धुल जाती हैं जिससे कीमती पत्थर निकल आते हैं. कई अपुष्ट रिपोर्टों का दावा है कि अकेले मद्दिकेरा और तुग्गली मंडल में हर साल करीब 5 करोड़ रुपये के हीरे निकलते हैं. जहां कुछ आम लोग रातों-रात अमीर बन रहे हैं, वहीं दूसरों की मेहनत बिचौलियों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है. स्थानीय व्यापारी और बिचौलिए ग्रामीणों से खरीदे गए इन हीरों को अनंतपुर जिले के गुत्थी में बड़े व्यापारियों को बेचते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today