Grow Bag: ग्रो बैग में आसानी से करें इन सब्जियों की खेती, सेहत के साथ पैसों की भी होगी बचत

Grow Bag: ग्रो बैग में आसानी से करें इन सब्जियों की खेती, सेहत के साथ पैसों की भी होगी बचत

Grow Bag: ग्रो बैग में सब्जी उगाना न सिर्फ एक हेल्दी आदत है, बल्कि यह एक स्मार्ट इन्वेस्टमेंट भी है. इससे न केवल ताजगी और पोषण मिलता है, बल्कि आप अपनी रसोई के खर्च में भी कमी ला सकते हैं. अगर आप भी अपने घर को "किचन गार्डन" में बदलना चाहते हैं, तो आज ही ग्रो बैग से शुरुआत करें.

Advertisement
ग्रो बैग में आसानी से करें इन सब्जियों की खेती, सेहत के साथ पैसों की भी होगी बचतग्रो बैग्स तकनीक (Grow Bag)

आज के समय में होम गार्डनिंग का शौख हर किसी को होता जा रहा है. लोग खुद को फिट रखने के लिए भी  गार्डनिंग करना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने घर की छत, बालकनी या आंगन में खेती कर ताजी फल और सब्जियां उगाना चाहते हैं लेकिन कम जगह से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए है. ऐसे में Grow Bag (ग्रो बैग) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है. यह न सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है, बल्कि बाजार से सब्जियां खरीदने में लगने वाले खर्च को भी कम करता है.

ग्रो बैग क्या होता है?

ग्रो बैग एक खास प्रकार का मजबूत बैग होता है जिसे सब्जियां, फूल या पौधे उगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ये बैग जुट, प्लास्टिक, नॉन-वोवन फैब्रिक या HDPE मटेरियल से बने होते हैं और इनमें नीचे से पानी निकालने के लिए छेद भी होते हैं.

ग्रो बैग को छत, बालकनी, आंगन या बरामदे में आसानी से रखा जा सकता है और इसमें मिट्टी और खाद डालकर घर पर ही जैविक सब्जियां उगाई जा सकती हैं.

ग्रो बैग में उगाई जाने वाली सब्जियां

ग्रो बैग में आप कई तरह की हरी सब्जियां और जड़ी-बूटियां उगा सकते हैं, जैसे:

  • टमाटर
  • मिर्च
  • धनिया
  • पालक
  • मैथी
  • बैंगन
  • लौकी
  • भिंडी
  • पुदीना
  • धनिया
  • हरा प्याज़

यह सब्जियां ग्रो बैग में जल्दी उगती हैं और इनका रख-रखाव भी आसान होता है.

ये भी पढ़ें: Fish Care: जुलाई में बहुत खास हो जाता है तालाब का पानी और मछलियां, जानें वजह 

ग्रो बैग से क्या-क्या फायदे होते हैं?

  • ग्रो बैग में उगाई गई सब्जियां रासायनिक कीटनाशकों से मुक्त होती हैं, जिससे आपकी सेहत अच्छी बनी रहती है.
  • अगर आपके पास जमीन नहीं है, तब भी आप ग्रो बैग को छोटी जगह में रखकर खेती कर सकते हैं.
  • घर पर सब्जियां उगाने से बाजार से सब्जी खरीदने का खर्च कम हो जाता है.
  • ग्रो बैग में जैविक तरीके से सब्जियां उगाने से प्राकृतिक संसाधनों की बचत होती है और पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होता.

ये भी पढ़ें: दिखने में सुंदर और गुणों में बलवान है 'अपराजिता', इन पांच बीमारियों से दिलाएगा छुटकारा!

ग्रो बैग में खेती कैसे शुरू करें?

सही ग्रो बैग चुनें

साइज और मटेरियल देखकर ग्रो बैग खरीदें (12x12 इंच या 15x15 इंच आमतौर पर ठीक होते हैं).

मिट्टी तैयार करें

मिट्टी में गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट मिलाएं ताकि पोषक तत्व बने रहें.

बीज बोएं

चुनी हुई सब्जियों के बीज मिट्टी में उचित दूरी पर बोएं.

नियमित पानी और धूप दें

पौधों को रोज़ाना थोड़ी धूप और पानी देना जरूरी है.

समय-समय पर निराई और देखभाल करें

खरपतवार निकालें और जरूरत पड़ने पर जैविक कीटनाशकों का इस्तेमाल करें.

कहां से खरीदें ग्रो बैग?

ग्रो बैग आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स (Amazon, Flipkart) या नजदीकी नर्सरी या एग्री स्टोर से आसानी से खरीद सकते हैं.

POST A COMMENT