खेती में म‍िला था फायदा, क‍िसान ने 200 क‍िलो टमाटर से सजाया गणपत‍ि का दरबार 

खेती में म‍िला था फायदा, क‍िसान ने 200 क‍िलो टमाटर से सजाया गणपत‍ि का दरबार 

क‍िसान अनिल हरक ने कहा क‍ि हर कोई गणपत‍ि के दरबार की सजावट में फूलों और फलों का इस्तेमाल करता है. लेकिन हमने कुछ अलग करने का सोचा. इसल‍िए टमाटर को चुना. टमाटर अपनी कीमतों के कारण चर्चा में बना रहा है. इसलिए टमाटर से सजाने का आईडिया आया. 

Advertisement
खेती में म‍िला था फायदा, क‍िसान ने 200 क‍िलो टमाटर से सजाया गणपत‍ि का दरबार  किसान ने टमाटरों का इस्तेमाल कर बनाया खूबसूरत गणपति बप्पा का दरबार

महाराष्ट्र में इन दिनों बड़े धूमधाम से गणेशोत्सव मनाया जा रहा है. लोग भगवान गणेश की मूर्ति बड़े पंडालों में रखते हैं तो कुछ लोग अपने घर में मूर्ति स्थापित करते हैं. लोग गणेश जी के सजावट में आम, अंगूर, नारियल, फूल, फल आदि का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन मुंबई के सठे कल्याण के रहने वाले अनिल हरक ने अनोखे तरीके से गणेश जी की सजावट की है. जिसकी चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. दरअसल हरक ने 200 किलो से ज्यादा लाल टमाटरों का इस्तेमाल कर खूबसूरत गणपति बप्पा का दरबार सजाया है. जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. कुछ द‍िनों पहले टमाटर 200 रुपये क‍िलो तक पहुंच गया था, ऐसे में इससे गणेश जी के दरबार की सजावट करना खास हो जाता है.  

अनिल हरक पेशे से किसान और व्यापारी दोनों हैं. उनका कहना है कि हालांकि अभी टमाटर का दाम अच्छा नहीं मिल रहा है लेकिन जब जुलाई में र‍िकॉर्ड भाव मिल रहा था तब मुझे अच्छा खासा मुनाफा हुआ था. हरक ने बताया कि हर कोई गणपत‍ि के दरबार की सजावट में फूलों और फलों का इस्तेमाल करता है. लेकिन हमने कुछ अलग करने का सोचा. इसल‍िए टमाटर को चुना. टमाटर अपनी कीमतों के कारण चर्चा में बना रहा है. इसलिए टमाटर से सजाने का आईडिया आया. अनिल हरक ने डेढ़ दिन का गणपति बैठाया था. अनोखे सजावट के कारण उनके घर भक्तों का तांता लगा लगा रहा.

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi: गन्ना और केला हैं गणपति के फेवरेट, इन 4 चीजों के बिना अधूरी है पूजा

टमाटर का दाम क‍ितना है? 

जब टमाटर का दाम बढ़ता है तब इसकी काफी चर्चा होती है. ऐसा लगता है क‍ि बाजार में हाहाकार मचा हुआ है. लेक‍िन जब दाम घटता है तो न लोग चर्चा करते हैं और न सरकार. पूरा स‍िस्टम मुंह बंद कर लेता है. इन द‍िनों क‍िसान 5 से 10 रुपये क‍िलो तक के दाम पर टमाटर बेच रहे हैं. लेक‍िन, जुलाई महीने में किसानों को अच्छा भाव म‍िला था. टमाटर ऐसी फसल है ज‍िसके दाम में बहुत तेजी से उतार-चढ़ाव होता है. ऐसे में कभी क‍िसान फायदे में तो कभी नुकसान में रहते हैं. 

इस क‍िसान को म‍िला था फायदा 

अनिल हरक ऐसे ही खुशनसीब क‍िसानों में शाम‍िल रहे हैं ज‍िन्हें टमाटर की खेती से फायदा म‍िला है. इसल‍िए उन्होंने गणपत‍ि की पूजा में पांडाल टमाटर से सजाया. इस साल जब भाव र‍िकॉर्ड ऊंचाई पर रहा है तो कई क‍िसान टमाटर बेचकर करोड़पत‍ि हो गए हैं. लेक‍िन, अगस्त महीने में हालत ऐसे हो गए हैं क‍ि किसानों को सड़कों पर टमाटर फेंकना पड़ रहा है. महाराष्ट्र की कई मंड‍ियों में टमाटर को कोई पूछने वाला नहीं है. महाराष्ट्र देश के प्रमुख टमाटर उत्पादक राज्यों में शाम‍िल है.

ये भी पढ़ें- Tomato Price: ऐसा क्या हुआ कि एक ही महीने में जमीन से आसमान पर पहुंचा टमाटर का दाम? 

POST A COMMENT