MP के गुना में बारिश से रबी फसलों को भारी नुकसान, किसानों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को दी ये चेतावनी

MP के गुना में बारिश से रबी फसलों को भारी नुकसान, किसानों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को दी ये चेतावनी

ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में ओलावृष्टि की सूचना मिली है. विपत्ति की इस घड़ी में मैं तीनों जीलों के परिवारजनों के साथ खड़ा हूं. इस संबंध में मैंने प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए हैं कि बर्बाद फसलों का जल्द सर्वे कर प्रभावित किसानों को सहायता राशि दी जाए.

Advertisement
MP के गुना में बारिश से रबी फसलों को भारी नुकसान, किसानों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को दी ये चेतावनीएमपी के गुना में बारिश से फसल बर्बाद. (सांकेतिक फोटो)

मध्य प्रदेश के गुना जिले में आंधी के साथ आई तेज बारिश और ओलावृष्टि ने रबी फसल को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाया है. इससे किसानों को बहुत ज्यादा आर्थिक हानि हुई है. किसानों का कहना है कि तेज हवा बहने से सरसों की फसल खेतो में बिछ गई. इससे उत्पादन प्रभावित हो सकता है. साथ ही ओलावृष्टि और बारिश से धनिया और मसूर की फसल भी बर्बाद हो गई. ऐसे में किसानों ने प्रदेश सरकार से मुआवजे की मांग की है. किसानों का कहना है कि अगर सरकार की तरफ से आर्थिक सहयोग नहीं मिलता है, तो उन्हें लागत निकालना मुश्किल हो जाएगा.

ओलावृष्टि से जिले के कंचनपुरा, ख़यावदा, पुरा पोसर, विन्ख्याई, सकतपुर, किशनगढ़ और म्याना समेत दर्जनों गांवों में फसल नुकसान की खबर है. खास बात यह है कि इन गांवों में आंधी के साथ आई बारिश से गेहूं और मसूर की फसल खेतों में ही धराशाई हो गई. ओलावृष्टि से नाराज किसानों ने नेशनल हाईवे 46, स्टेट हाइवे पर चक्का जाम करना शुरू कर दिया है. नाराज किसानों ने राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चुनाव के बहिष्कार की बात कही है.

ये भी पढ़ें-  UP Weather: लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में पड़े ओले, आज हल्की बारिश के आसार, जानिए कब साफ होगा मौसम!

वोट न देने की चेतावनी

खास बात यह है कि किसानों ने लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को वोट नहीं देने की चेतावनी भी दी है. ओलावृष्टि से बमोरी ब्लॉक में सर्वाधिक नुकसान की बात जताई जा रही है. फसल नुकसान को देखते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व सांसद केपी यादव ने किसानों को आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है.

क्या बोले सिंधिया

वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में ओलावृष्टि की सूचना मिली है. विपत्ति की इस घड़ी में मैं तीनों जीलों के परिवारजनों के साथ खड़ा हूं. इस संबंध में मैंने प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए हैं कि बर्बाद फसलों का जल्द सर्वे कर प्रभावित किसानों को सहायता राशि दी जाए.

पीएम मोदी को लिखा पत्र

सांसद केपी यादव ने कहा है कि क्षेत्र के किसान भाइयों पर आज ओलावृष्टि के रूप में जो वज्रपात हुआ है, उसका दर्द मैं भलीभांति समझता हूं, क्योंकि मैं भी एक किसान पुत्र हूं और जानता हूं कि कैसे हम परिश्रम करके फसल को उगाते हैं. जब पकी फसल पर ऐसे संकट के साथ वज्रपात होता है तो एक किसान की पीड़ा कोई नहीं समझ सकता. खैर हम ईश्वरवादी हैं और उसके दर पर देर हो सकती है पर अंधेर नहीं होती है. हमें धैर्य के साथ ईश्वर के न्याय और अपने परिश्रम पर विश्वास रखते हुए प्रतीक्षा करनी चाहिए. इस दुःख की घड़ी में मैं आपके साथ हूं. केपी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर किसानों के लिए मुआवजे की मांग की है.

ये भी पढ़ें- Weather News: मार्च में बिगड़ा मौसम का मिजाज, बर्फबारी और बारिश से हाल बेहाल, IMD ने जारी किया अलर्ट

ओलावृष्टि से 15 गांव प्रभावित

किसानों ने बताया कि इस वक्त फसल कटाई चल रही है. दिन में धूप और गर्मी के बाद अचानक मौसम बदल गया और बारिश के साथ ओलावृष्टि होने लगी. खेतों में कटी फसल को खासा नुकसान पहुंचा है. लेकिन अब तक कोई भी अधिकारी सर्वे के लिए नहीं पहुंचा है. वहीं, गुना के कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने बताया कि ओलावृष्टि से 15 गांव प्रभावित हुए हैं. गुना एसडीएम द्वारा नुकसान का सर्वे किया जा रहा है.

 

POST A COMMENT