राजस्थान और हरियाणा की मंडियों में रिकॉर्ड बना रहा कपास का भाव, जानिए कहां कितना है दाम राजस्थान और हरियाणा की मंडियों में रिकॉर्ड बना रहा कपास का भाव, जानिए कहां कितना है दाम
हरियाणा और राजस्थान दोनों राज्यों में इस साल बड़े पैमाने पर कपास की फसल गुलाबी सुंडी के अटैक की वजह से खराब हो गई है. इसलिए इस बार दाम तेज रह सकता है. हरियाणा की उकलाना मंडी में कपास का अधिकतम भाव 7,570 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है. जबकि लंबे रेशेवाली वैराइटी के कपास का एमएसपी 7020 रुपए प्रति क्विंटल है.
Cotton price सरिता शर्मा- Noida,
- Nov 23, 2023,
- Updated Nov 23, 2023, 3:34 PM IST
राजस्थान और हरियाणा की मंडियों में कपास की आवक शुरू हो गई है. नई और पुरानी कपास दोनों की खरीद हो रही है. हालांकि आने वाले दिनों में इसकी आवक में इजाफा होगा. नमी होने से इसकी आवक कम है. इस साल कपास के भावों में अच्छी बढ़ोतरी दिखाई दे रही है. इस समय भी इसका दाम एमएसपी से ऊपर पहुंच गया है. केंद्र सरकार ने 2023-24 के लिए मध्यम रेशेवाली कपास की एमएसपी 6080 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 6620 रुपए प्रति क्विंटल कर दी है. जबकि लंबे रेशेवाली वैराइटी की एमएसपी 6380 रुपए से बढ़ाकर 7020 रुपए प्रति क्विंटल कर दी गई है. दूसरी ओर दोनों राज्यों की ज्यादातर मंडियों में कपास का अधिकतम दाम 7000 रुपये प्रति क्विंटल से ऊपर चला गया है.
इन दोनों राज्यों की मंडियों में कपास के भाव मैं आवक के अनुसार 300 से 400 रुपये प्रति क्विंटल का उतार-चढ़ाव चल रहा है. बाजार जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में कपास के दाम में अच्छी खासी तेजी दिखाई दे सकती है. यही उम्मीद इस साल किसन भी कर रहे हैं क्योंकि दोनों राज्यों में इस साल बड़े पैमाने पर कपास की फसल गुलाबी सुंडी के अटैक की वजह से खराब हो गई है.
ये भी पढ़ें: Onion Prices: खरीफ फसल की आवक में देरी, महाराष्ट्र में बढ़ी प्याज की थोक कीमत
राजस्थान की मंडियों में कपास का दाम
- पीलीबंगा मंडी में 22 नवंबर को न्यूनतम दाम 4,801 जबकि अधिकतम भाव 7,191 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
- खैरथल मंडी में न्यूनतम दाम 4,500 जबकि अधिकतम भाव 7,300 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
- अनूपगढ़ मंडी में न्यूनतम दाम 4,821 जबकि अधिकतम भाव 6,926 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
- श्रीविजयनगर मंडी में न्यूनतम दाम 5,700 जबकि अधिकतम भाव 6,900 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
- श्रीकरणपुर मंडी में न्यूनतम दाम 5,400 जबकि अधिकतम भाव 6,775 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
- अलवर मंडी में न्यूनतम दाम 4,800 जबकि अधिकतम भाव 7,150 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
- सुमेरपुर मंडी में न्यूनतम दाम 6,800 जबकि अधिकतम भाव 7,067 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
- सादुलशहर मंडी में न्यूनतम दाम 5,350 जबकि अधिकतम भाव 7,150 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
हरियाणा की मंडियों में कपास का कितना है भाव
हरियाणा की प्रमुख मंडियों में कपास का भाव 6500 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 7300 रुपये प्रति क्विंटल तक चल रहा है. हरियाणा के भी कई हिस्सों में कपास की फसल गुलाबी सुंडी की वजह से बुरी तरह से खराब हुई है. जिसकी वजह से यहां भी भाव आने वाले दिनों में तेज हो सकता है. ई-नाम के अनुसार हरियाणा की प्रमुख मंडियों में कपास के भाव इस प्रकार हैं.
- हिसार मंडी में न्यूनतम दाम 4,500 जबकि अधिकतम भाव 6,920 रुपये प्रति क्विंटल रहाउचाना मंडी में न्यूनतम दाम 4,800 जबकि अधिकतम भाव 7,240 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
- फतेहाबाद मंडी में न्यूनतम दाम 5,001 जबकि अधिकतम भाव 7,121 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
- डींग मंडी में न्यूनतम दाम 4,800 जबकि अधिकतम भाव 7,466 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
- सिरसा मंडी में न्यूनतम दाम 6,500 जबकि अधिकतम भाव 7,340 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
- उकलाना मंडी में न्यूनतम दाम 6,280 जबकि अधिकतम भाव 7,570 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
इसे भी पढ़ें: दलहन फसलों के घटते उत्पादन और बढ़ते दाम ने बढ़ाई चिंता, आत्मनिर्भर बनाने का प्लान तैयार