scorecardresearch
कपास का दाम MSP के पार पहुंचा, 11 लाख हेक्टेयर रकबा घटना भी कीमतों पर और बढ़ाएगा दबाव 

कपास का दाम MSP के पार पहुंचा, 11 लाख हेक्टेयर रकबा घटना भी कीमतों पर और बढ़ाएगा दबाव 

कपास की फसल में सुंडी कीट के प्रकोप के चलते बीते साल किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. उपज घट गई थी, जिससे पंजाब समेत कुछ इलाकों के किसानों की लागत तक निकालने में मुश्किल पड़ गई थी. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार 2 सितंबर 2024 तक देशभर में 111.74 लाख हेक्टेयर में कपास की खेती की गई है, जो बीते साल की 123.11 लाख हेक्टेयर से करीब 11 लाख हेक्टेयर कम है.

advertisement
केंद्र सरकार ने 2024-25 सीजन के लिए कपास की एमएसपी में 501 रुपये की बढ़ोत्तरी की है. केंद्र सरकार ने 2024-25 सीजन के लिए कपास की एमएसपी में 501 रुपये की बढ़ोत्तरी की है.

बाजार में कपास की कमी के चलते कीमतों में तेज उछाल जारी है. एमएसपी से कपास का दाम मंडी में 3 फीसदी ऊपर पहुंच गया है. कपास की कीमतों में और उछाल का अनुमान जताया गया है. क्योंकि,  इस खरीफ सीजन में किसानों ने 11 लाख हेक्टेयर कम क्षेत्र में कपास की बुवाई की है. इसके अलावा कपास के बड़े उत्पादक राज्यों महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में भारी बारिश ने बड़े पैमाने पर कपास की खेती को नुकसान पहुंचाया है. जबकि, पंजाब में किसानों ने बीते साल की तुलना में बुवाई कम की है.

कपास की फसल में सुंडी कीट के प्रकोप के चलते बीते साल किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. उपज घट गई थी, जिससे पंजाब समेत कुछ इलाकों के किसानों की लागत तक निकालने में मुश्किल पड़ गई थी. इसके चलते इस खरीफ सीजन में किसानों का कपास की खेती से मोहभंग दिखता है. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार 2 सितंबर 2024 तक देशभर में 111.74 लाख हेक्टेयर में कपास की खेती की गई है, जो बीते साल की 123.11 लाख हेक्टेयर से करीब 11 लाख हेक्टेयर कम है.

थोक मंडियों में कपास का दाम 

कपास की कीमतों में लगातार उछाल जारी है. थोक मंडियों में एमएसपी से 3 फीसदी के ऊपर पहुंच गया है. सूरत, राजकोट की थोक मंडी में कपास की औसत कीमत 7715 से 7525 रुपये प्रति क्विंटल कीमत पहुंच गई है. जबकि, अमरेली मंडी में कीमत 7450 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गई है. जबकि, चित्रदुर्गा मंडी में कपास की अधिकतम कीमत 12222 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई है.

कपास की एमएसपी 

केंद्र सरकार ने 2024-25 सीजन के लिए कपास की एमएसपी में 501 रुपये की बढ़ोत्तरी घोषित की है, जिसके बाद कपास की मीडियम स्टेपल कैटेगरी के लिए एमएसपी 7121 रुपये प्रति क्विंटल है. जबकि, कपास की लॉन्ग स्टेपल कैटेगरी की कीमत में 501 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है, जिसके बाद 7521 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी तय किया गया है. 

एमएसपी से 400 रुपये ऊपर दाम

कपास की औसत मंडी कीमतों और एमएसपी के बीच अंतर काफी अधिक बढ़ गया है. मंडी की औसत कपास कीमत की तुलना में 300-400 रुपये प्रति क्विंटल कपास का दाम एमएसपी से ऊपर चल रहा है. 

ये भी पढ़ें -