CM योगी से संवाद करने पहुंचे गन्ना किसान, बोले- दाम में बढ़ोतरी से गरीबों के चेहरे पर आई मुस्कान

CM योगी से संवाद करने पहुंचे गन्ना किसान, बोले- दाम में बढ़ोतरी से गरीबों के चेहरे पर आई मुस्कान

UP News: गन्ना किसान सरदार गुरदत्त सिंह ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में एक माह में दो बार दीपावली मनाने का मौका मिला है. गन्ना मूल्य बढ़ाने के लिए किन शब्दों में धन्यवाद करूँ, समझ नहीं आ रहा. पूर्व की सरकारों में कांटे पर घटतौली, व्यवस्था का हिस्सा थी. योगी सरकार बनने के बाद आज किसी की हिम्मत नहीं कि एक भी गन्ना गायब कर सके.

Advertisement
CM योगी से संवाद करने पहुंचे गन्ना किसान, बोले- दाम में बढ़ोतरी से गरीबों के चेहरे पर आई मुस्कानलखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले गन्ना किसान

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार को पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ना मूल्य में 30 रुपये प्रति कुंतल की ऐतिहासिक वृद्धि की. इस निर्णय के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गन्ना किसानों से संवाद किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के निर्णय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए गन्ना किसानों ने अपनी भावनाएं साझा कीं. किसानों ने एक स्वर में कहा कि योगी जी के कारण हमें एक माह में दो बार दीपावली मनाने का अवसर मिला. योगी सरकार के कार्यकाल में यह चौथी बार है जब गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी की गई है. यह निर्णय न केवल गन्ना किसानों की आमदनी में वृद्धि करेगा, बल्कि प्रदेश के ग्रामीण अर्थतंत्र में नई ऊर्जा भी भरेगा. 

अब मोबाइल पर मिल रही गन्ना की पर्ची 

प्रगतिशील किसान संतोष वाजपेयी ने कहा कि एक समय था कि जब गन्ना रखे-रखे सूख जाता था और पर्ची नहीं मिलती थी. आज मोबाइल पर पर्ची मिल रही है. उन्होंने कहा कि आलू-गन्ना, चना-गन्ना, सरसों-गन्ना, पत्ता गोभी गन्ना जैसे सहफसली खेती का अवसर मिला है, जिससे आमदनी बढ़ी है. यह मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में ही संभव हो पाया.

भाजपा ने सार्थक किया जय जवान- जय किसान का नारा 

मथुरा के किसान हीरा सिंह ने कहा कि योगी सरकार ने गन्ना मूल्य बढ़ाकर किसानों को तोहफा दिया है, इसके लिए धन्यवाद. पूर्व में कांग्रेस हो, बसपा हो या सपा..किसी ने हमारी सुध नहीं ली. उन्होंने कहा कि 'जय-जवान जय किसान' का नारा भले कांग्रेस से आया, लेकिन सार्थक भाजपा सरकार में ही हो सका है. वहीं राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने क्रेडिट कार्ड की व्यवस्था कराई और पीएम मोदी ने हमें सम्मान निधि दिया है.

पहली ही कैबिनेट में योगी जी ने माफ किया हमारा ऋण

गन्ना की खेती करने वाले किसान रामनिवास यादव ने कहा कि पिछली दो सरकारों के 10 वर्ष में गन्ना मूल्य एक रुपये भी नहीं बढ़ा. वहीं योगी जी ने 8 वर्षो में 35% से ज्यादा मूल्य बढ़ाया है. पहली कैबिनेट में योगी जी ने हमारे ऋण की माफी की. पूरा प्रदेश निहाल हो गया. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सीएम योगी अन्नदाता किसानों के उत्थान के लिए  सतत प्रयत्नशील हैं.

आज किसी की हिम्मत नहीं कि एक भी गन्ना गायब कर सके 

गन्ना किसान सरदार गुरदत्त सिंह ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में एक माह में दो बार दीपावली मनाने का मौका मिला है. गन्ना मूल्य बढ़ाने के लिए किन शब्दों में धन्यवाद करूँ, समझ नहीं आ रहा. पूर्व की सरकारों में कांटे पर घटतौली, व्यवस्था का हिस्सा थी. योगी सरकार बनने के बाद आज किसी की हिम्मत नहीं कि एक भी गन्ना गायब कर सके.

गरीब किसानों के चेहरे पर योगी सरकार लेकर आई मुस्कान 

शामली के किसान सत्यपाल भूरा ने कहा कि योगी सरकार ने गरीब किसान के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है. प्रदेश सरकार का यह कदम गन्ना किसानों को समृद्धि की ओर लेकर जा रहा है. सरकार का यह फैसला गन्ना किसानों के हित में है. गन्ना मूल्य बढ़ाने के लिए पूरे शामली की ओर से मुख्यमंत्री जी का आभार.

गन्ना उत्पादकता को दोगुना करना लक्ष्य- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि राज्य में गन्ना किसानों की आय बढ़ाने और गन्ना उत्पादकता को दोगुना करने की पूरी संभावना है. इसके लिए किसानों, कृषि विज्ञान केंद्रों (KVK), चीनी मिलों और गन्ना समितियों को मिलकर एकजुट प्रयास करने होंगे. उन्होंने मिलों से आग्रह किया कि वे किसानों को आधुनिक तकनीक और नवाचार अपनाने के लिए प्रशिक्षण दें, जिससे गन्ना उत्पादन और उत्पादकता में सुधार हो सके.

गन्ने की नई दरों में 30 रुपये की बढ़ोतरी

बता दें कि नई दरों के तहत अग्रणी प्रजातियों के गन्ने का मूल्य अब 400 रुपये प्रति क्विंटल और सामान्य प्रजातियों का 390 रुपये प्रति क्विंटल मूल्‍य निर्धारित किया गया है. सरकार ने गन्‍ना मूल्‍य में 30 रुपये की बढ़ाेतरी की है. इस बढ़ोतरी से प्रदेश के गन्ना किसानों को लगभग 3,000 करोड़ रुपये रुपये का अतिरिक्त भुगतान मिलने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें-

Sugarcane Price: यूपी के गन्ना किसानों को बड़ी राहत, सरकार ने बढ़ाए गन्ने के दाम, देखें ताजा रेट

UP में फार्मर ID को लेकर कृषि विभाग ने जारी किए सख्त निर्देश, किसानों के लिए लागू किया ये नियम?

UP: सीएम योगी ने किसानों को दिया ऐसे खेती करने का सुझाव, कह दी ये बड़ी बात

POST A COMMENT