scorecardresearch
चावल खरीद लक्ष्य के नजदीक पहुंची केंद्र सरकार, पंजाब का सबसे ज्यादा योगदान

चावल खरीद लक्ष्य के नजदीक पहुंची केंद्र सरकार, पंजाब का सबसे ज्यादा योगदान

झारखंड में 30 अप्रैल तक, पश्चिम बंगाल में 31 मई तक और असम में 30 जून तक खरीद जारी रहेगी. जबक‍ि पंजाब, हरियाणा और अन्य उत्तरी राज्यों में यह काम दिसंबर 2023 में पूरा हो गया था. खरीद का लक्ष्य पूरा करने के ल‍िए सरकार को 4-5 मिलियन टन और चावल खरीदने की उम्मीद है.  

advertisement
क‍ितनी हुई चावल खरीद. क‍ितनी हुई चावल खरीद.

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने 31 मार्च तक 45.44 मिलियन टन (एमटी) चावल की खरीद पूरी कर ली है. खरीफ मार्केट‍िंग सीजन-2023-24 के तहत चावल की खरीद एक अक्टूबर 2023 से शुरू हुई थी. यह एक साल पहले की खरीद 49.01 मिलियन टन से 7.3 प्रतिशत कम है. हालांकि, छत्तीसगढ़ में चावल की खरीद, जो 4 फरवरी को समाप्त हुई, पिछले साल 5.87 मिलियन टन के मुकाबले 8.3 मिलियन टन थी. यह 7.82 मिलियन टन के उत्पादन अनुमान से अधिक है, जो संपूर्ण खरीद तंत्र पर सवाल उठाता है. खरीफ में उगाए जाने वाले चावल की खरीद का लक्ष्य 52.5 मिलियन टन है. 

झारखंड में 30 अप्रैल तक, पश्चिम बंगाल में 31 मई तक और असम में 30 जून तक खरीद जारी रहेगी. खरीद का लक्ष्य पूरा करने के ल‍िए सरकार को 4-5 मिलियन टन और चावल खरीदने की उम्मीद है. सूत्रों ने कहा कि अगर पश्चिम बंगाल में खरीद में तेजी आती है तो यह संभव है. पश्चिम बंगाल चावल का अग्रणी उत्पादक है. यहां एक साल पहले के 2.07 मिलियन टन की खरीद में 0.78 मिलियन टन की गिरावट दर्ज की गई है. 

इसे भी पढ़ें: Wheat Price: मांग से ज्यादा गेहूं का उत्पादन, एक्सपोर्ट बैन...फिर कौन बढ़ा रहा महंगाई? 

पंजाब-हर‍ियाणा में क‍ितनी हुई खरीद 

पंजाब, हरियाणा और अन्य उत्तरी राज्यों में चावल की खरीद दिसंबर 2023 में पूरी हो गई थी, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यह 31 जनवरी को और पूर्वी यूपी में 29 फरवरी 2024 को समाप्त हुई. एफसीआई ने पंजाब में 12.41 मिलियन टन की खरीद की है. जो एक साल पहले के 12.19 मिलियन टन से 2 प्रतिशत अधिक है और हरियाणा में यह 2022-23 में 3.95 मिलियन टन के मुकाबले 3.94 मिलियन टन है.

तेलंगाना में क‍ितनी हुई खरीद 

उत्तर प्रदेश में, केंद्र ने एक साल पहले के 4.39 मिलियन टन के मुकाबले 3.61 मिलियन टन चावल खरीदा है. तेलंगाना में चावल की खरीद 4.36 टन के मुकाबले 3.17 मिलियन टन रही है. ओडिशा में खरीफ सीजन की चावल की खरीद 31 मार्च को समाप्त हुई. यहां 3.95 मिलियन टन खरीद की गई. जो एक साल पहले 4.42 मिलियन टन से कम थी. आंध्र प्रदेश में 36 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है, वहां भी खरीद समाप्त हो गई है. यह एक साल पहले के 2.1 मिलियन टन के मुकाबले 1.34 मिलियन टन थी. 

प‍िछले साल क‍ितना खरीदा गया था चावल  

सरकार ने 2022-23 में सभी खरीफ, रबी और जायद सीजन से कुल 56.87 मिलियन टन चावल खरीदा था.  कृषि मंत्रालय ने अनुमान लगाया है कि देश में खरीफ और रबी दोनों मौसमों में चावल का उत्पादन 2022-23 में 125.52 मिलियन टन से 2023-24 फसल वर्ष (जुलाई-जून) के दौरान 1 प्रतिशत कम होकर 123.82 मिलियन टन हो गया है. अनुमान में जायद की फसल को शामिल नहीं किया गया है, जो रबी की फसल के बाद बोई जाती है. वर्ष 2022-23 में, जायद सीज़न से चावल का उत्पादन 10.24 मिलियन टन था. चावल की खरीद सरकारी खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम की कुंजी है क्योंकि इसने 2021-22 में कई राज्यों में सार्वजनिक वितरण कार्यक्रम में गेहूं की जगह ले ली है. 

इसे भी पढ़ें: बासमती चावल के एक्सपोर्ट का एक और रिकॉर्ड, इन दस देशों में नई ऊंचाई पर पहुंचा दाम