गेंदा भारतीय फूलों में अत्यंत लोकप्रिय है. इसे पूरे वर्ष उगाया जाता है. गेंदे की खेती पूरे साल बहुत ही आसानी से की जाती है और मंडियों में पूरे वर्ष इसकी मांग बनी रहती है. यह बहुत मशहूर फूल है क्योंकि यह व्यापक रूप से धार्मिक अनुष्ठान और पूजा पाठ से लेकर सजावट तक में इस्तेमाल किया जाता है. कम समय के साथ कम लागत की फसल होने के कारण यह भारत की लोकप्रिय खेती बन गई है. गेंदे के फूल का आकार और रंग काफी आकर्षक होता है. किसान इसकी खेती कर बेहतर मुनाफा भी कमा सकते हैं.
अगर आप भी गेंदा के फूल की खेती करना चाहते हैं और उसकी उन्नत किस्म मैरीगोल्ड येलो IUS का बीज मंगवाना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई जानकारी की सहायता से इसका बीज ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं.
राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन गेंदे की उन्नत किस्म मैरीगोल्ड येलो IUS का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.
🇮🇳आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं 🇮🇳 🫡
— National Seeds Corp. (@NSCLIMITED) August 15, 2023
Buy NSC's best quality seeds directly online at https://t.co/HPctdBiyM1#NationalSeedsCorpLtd #FarmSona @nstomar @AgriGoI @KailashBaytu pic.twitter.com/Im6sXA0x1s
गेंदे के फूल के इस किस्म की बहुत सारी खासियत है. मैरीगोल्ड येलो IUS किस्म का बीज एक जंगली बीज होता है. वहीं इसके पौधे की ऊंचाई 50 से 55 सेमी होती है. इस किस्म से उगाए गए फूल का रंग पीला होता है. इसकी पहली फसल मात्र 40 दिनों में आने लगती है. इसके अलावा इस फूल का वजन 15 से 16 ग्राम का होता है. इसकी फूल की क्वालिटी काफी अच्छी होती है.
अगर आप भी गेंदे की उन्नत किस्म मैरीगोल्ड येलो IUS की खेती करना या अपने घर में लगाना चाहते हैं तो इस किस्म के 1000 बीज फिलहाल 42 फीसदी की छूट के साथ 2079 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएंगे. इसे खरीद कर आप आसानी से गेंदे की फूल की खेती कर बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं.
NSC Cluster bean (Guar), Kohinoor 51 IUS variety seeds are now available @ONDC_Official in 500 gm pack.
— National Seeds Corp. (@NSCLIMITED) August 18, 2023
Click on https://t.co/DB80pLEedl to place your order online. #NationalSeedsCorpLtd #FarmSona @nstomar @AgriGoI @KailashBaytu pic.twitter.com/K2ByTCcJB3
बींस लता वाले समूह का एक पौधा है. इसके पौधों पर निकलने वाली फलियां सेम या बींस कहलाती हैं जिन्हें सब्जी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. बींस की कोहिनूर 51-IUS किस्म की फली हरे रंग की होती है. इसके फल अन्य किस्मों से लंबे होते हैं. इस बींस के बीज को लगाने के 48-58 दिनों के अंदर पहली तुड़ाई शुरू हो जाती है. वहीं ये किस्म 90 से 100 दिनों में पूरी तरह से तैयार हो जाती है. अगर आप भी बींस की खेती करना चाहते हैं तो इस किस्म के बीज का 500 ग्राम का पैकेट 42 फीसदी की छूट के साथ 550 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा.
NSC Chilli Pusa Jwala variety seeds are available @ONDC_Official in 100gm. pack.
— National Seeds Corp. (@NSCLIMITED) August 21, 2023
Click on https://t.co/GP3fZafiCQ for ordering online. #NationalSeedsCorpLtd #FarmSona @nstomar @AgriGoI @KailashBaytu pic.twitter.com/gdunRbuvrn
भारत में हरी मिर्च का मसालों में अपना एक अहम रोल है क्योंकि चटपटे भोजन का स्वाद लेना हो तो मिर्च सबसे जरूरी चीजों में से एक है. पूसा ज्वाला किस्म हरी मिर्च की एक खास वैरायटी है. इस किस्म के पौधे बौने और झाड़ीनुमा होते हैं. ये मिर्च हल्के हरे रंग की होती है. इस किस्म की औसतन पैदावार 34 क्विंटल प्रति एकड़ होती है. वहीं यह किस्म 130 से 150 दिन में पक कर तैयार हो जाती है. अगर आप भी हरी मिर्च की खेती करना चाहते हैं तो इस किस्म के बीज का 100 ग्राम का पैकेट फिलहाल 20 फीसदी की छूट के साथ 65 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम के वेबसाइट पर मिल जाएगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today