अगर आप हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं और ब्लूबेरी की खेती करना चाहते हैं, तो आपके पास अभी सुनहरा मौका है, क्योंकि राज्य में पहली बार पंजीकृत ब्लूबेरी की नर्सरी तैयार की गई है. इस नर्सरी में ब्लूबेरी की कई किस्में उपलब्ध हैं. अगर किसान इन किस्मों की खेती करते हैं, तो उन्हें बंपर उत्पादन मिलेगा. वे इसके एक झाड़ से अधिकतम 8 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. खास बात यह है कि इन किस्मों को कम ठंड में भी उगाया जा सकता है. अगर आप चाहें, तो कंटेनर में भी इन किस्मों की खेती कर सकते हैं.
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हिमाचल सरकार ने हाल ही में कांगड़ा जिले में अपनी पहली ब्लूबेरी नर्सरी पंजीकृत की है. अभी इस नर्सरी में ब्लूबेरी की चार किस्में मिस्टी, लेगेसी, एमराल्ड और बिलोक्सी उपलब्ध हैं. इन किस्मों को कंटेनर में भी उगया जा सकता है. बागवानी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इनमें से तीन कम ठंड वाली और एक मध्यम ठंड वाली किस्म हैं. ये चारों किस्में स्थानीय मौसम के अनुकूल हैं. अगर किसान चाहें, तो इस नर्सरी से ब्लूबेरी के पौधें खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें- देसी और विदेशी गाय के गोबर में क्या है अंतर, प्राकृतिक खेती के लिए क्यों खास हैं देसी गाय?
अधिकारियों ने बताया कि लेगेसी किस्म को 800-1,000 चिलिंग ऑवर्स की जरूरत होती है, जबकि अन्य किस्मों को लगभग 100-300 चिलिंग ऑवर्स की आवश्यकता होती है. वहीं, नर्सरी में उगाए गए एक पौधों की कीमत उसके आकार के अनुसार 500 रुपये से 800 रुपये के बीच है. खास बात यह है कि यहां पर अभी स्थानीय स्तर पर टिशू कल्चर ब्लूबेरी के पौधे तैयार किए जा रहे हैं. हालांकि, पहले टिशू कल्चर ब्लूबेरी के पौधों को राज्य में आयात किया जाता था.
बागवानी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ब्लूबेरी की खेती के लिए मिट्टी ज्यादा अम्लीय होनी चाहिए. साथ ही मिट्टी का पीएच मान 4.5 से 5.5 के बीच होना जरूरी है. इसके अलावा मिट्टी में पर्याप्त नमी भी होनी चाहिए. अधिकारियों ने कहा कि ब्लूबेरी की झाड़ियों को ज्यादा ठंड की जरूरत होती है. हालांकि, इसकी हर किस्म के लिए अलग-अलग तापमान की आवश्यकता होती है. इसलिए किसान अपने यहां के मौसम के हिसाब से ही किस्मों का चयन करें.
ये भी पढ़ें- UP Weather: अगले 24 घंटों में यूपी के 15 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट, IMD ने बताया कैसा रहेगा आज का मौसम?
कांगड़ा के उप निदेशक (बागवानी) डॉ. कमल शील नेगी ने बताया कि राज्य में ब्लूबेरी की खेती की बहुत संभावनाएं हैं, क्योंकि यह बहुत लाभ देने वाली फसल है. अभी ब्लूबेरी का मार्केट रेट 1,000 से 2,000 रुपये प्रति किलो है. जबकि इसकी एक झाड़ी से 2 से 4 किलो ब्लूबेरी का उत्पादन होता है. यानी आप एक झाड़ी से अधिकतम 8000 रुपये तक कमाई कर सकते हैं. ऐसे ब्लूबेरी की कटाई अप्रैल-मई में की जाती है. उस समय मार्केट में इसकी अच्छी कीमत भी मिल जाती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today