Farmers Protest: मुजफ्फरनगर के गन्ना किसानों का 220 करोड़ रुपया बकाया, राकेश टिकैत ने दी ये बड़ी चेतावनी

Farmers Protest: मुजफ्फरनगर के गन्ना किसानों का 220 करोड़ रुपया बकाया, राकेश टिकैत ने दी ये बड़ी चेतावनी

टिकैत ने कहा कि मुजफ्फरनगर के एक फैक्ट्री पर गन्ना किसानों का 220 करोड़ रुपये बताया चला रहा है, अगर हम बात पूरे प्रदेश की करे तो आज 5000 करोड़ के करीब गन्ना किसानों को भुगतान बकाया है.

Advertisement
Farmers Protest: मुजफ्फरनगर के गन्ना किसानों का 220 करोड़ रुपया बकाया, राकेश टिकैत ने दी ये बड़ी चेतावनीराकेश टिकैत ने कहा कि बकाया गन्ना मूल्य भुगतान न होने से क्षेत्र का किसान परेशान है. (Photo-Facebook)

UP Farmers Protest: मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना स्थित भैसाना में बजाज चीनी मिल पर किसानों का 220 करोड़ रुपया गन्ना मूल्य भुगतान बकाया है.भुगतान की मांग को लेकर 90 दिन से अधिक समय से भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता चीनी मिल गेट पर धरना दे रहे हैं. आंदोलन और धरना-प्रदर्शन के बावजूद चीनी मिल की ओर से पूर्ण भुगतान नहीं किया गया. इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने को बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर चेतावनी तक दे डाली है. 

रविवार को किसान तक से बातचीत में राकेश टिकैत ने चेतावनी देते हुए कहा कि 20 दिनों में किसानों के बकाए गन्ने का भुगतान नहीं हुआ तो किसान मिल को अपना गन्ना ना देकर जिलाधिकारी कार्यालय पर डालने लगेगा और मिल में तालाबंदी कर फैक्ट्री के गेट को वेल्ड कर दिया जाएगा. किसान नेता ने कहा कि  शासनादेश का उल्लंघन कर चीनी मिल किसानों को भुगतान नहीं कर रहे. जिस पर प्रदेश सरकार कोई भी कदम नहीं उठा रही है. बकाया गन्ना मूल्य भुगतान न होने से क्षेत्र का किसान परेशान है. उन्होंने कहा कि बच्चों के विवाह, पढ़ाई और दूसरी समस्याओं के निराकरण के लिए उसके पास पैसा नहीं है. वहीं कई माह से किसान भी धरना दे रहे हैं, लेकिन अभी तक मिल प्रशासन के कानों पर जूं नही रेंगी.

टिकैत ने कहा कि मुजफ्फरनगर के एक फैक्ट्री पर गन्ना किसानों का 220 करोड़ रुपये बताया चला रहा है, अगर हम बात पूरे प्रदेश की करे तो आज 5000 करोड़ रुपये के करीब गन्ना किसानों को भुगतान बकाया है. उन्होंने बताया कि किसानों की मांग पर अब गन्ना मिल को नहीं दिया जाएगा, जबतक पूरा भुगतान नहीं हो जाता.

यह भी पढ़ें- UP: आम महोत्सव में फर्जी किसान बन इनाम पाने वाला अफसर शुभम सिंह निलंबित, जानिए क्या था पूरा माजरा

आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना तहसील में स्थित बजाज शुगर मिल पर किसानों का 220 करोड़ रुपये गन्ने का भुगतान बकाया चल रहा है. जिसके चलते पिछले 90 दिनों से मिल के गेट पर भुगतान को लेकर किसानों का धरना चलता हुआ आ रहा है. शनिवार को प्रदर्शन के दौरान पंचायत स्थल पर मिल और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने किसानों से वार्ता की थी. जिसमें किसानों ने मिल को भुगतान अदा करने के लिए 20 दिन का समय दिया है.

यह भी पढे़ं- Sugarcane farmers: गन्ना बेचने के बाद गायब हो गए इस जिले के 801 किसान, विभाग द्वारा हो रही है तलाश

इससे पहले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मुक्त बिजली, आवारा पशु, फसलों के वाजिब दाम को लेकर लखनऊ में 18 सितंबर को एक दिवसीय किसान-मजदूर महापंचायत का आयोजन का ऐलान कर चुके है. 

 

POST A COMMENT