Cyclone Montha: बिहार में क्या तबाही लाएगा ये तूफान? धान की कटाई होगी मुश्किल, देखें अपडेट

Cyclone Montha: बिहार में क्या तबाही लाएगा ये तूफान? धान की कटाई होगी मुश्किल, देखें अपडेट

बिहार के किसान चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ और लगातार बारिश को लेकर चिंतित हैं. तैयार धान की फसल पर तबाही का खतरा, रबी और खरीफ दोनों फसलों पर असर. जानें मौसम विभाग की चेतावनी और किसानों के बचाव उपाय.

Advertisement
Cyclone Montha: बिहार में क्या तबाही लाएगा ये तूफान? धान की कटाई होगी मुश्किल, देखें अपडेटबिहार में बारिश से धान की फसल को नुकसान

बिहार के किसान इन दिनों मौसम को लेकर काफी चिंतित हैं. चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के कारण अगले दो-तीन दिनों में भारी बारिश की संभावना है. अगर बारिश होती है तो धान की फसल को बड़ा नुकसान हो सकता है. राज्य में लगभग 30 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान की खेती होती है, जिसे बचाना इस समय किसानों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है.

धान की फसल पर खतरा

कई किसान जैसे कैमूर के उदय सिंह और पटना के अभिजीत बताते हैं कि बारिश से धान की तैयार फसल गिर सकती है. इसके अलावा, बारिश से रबी फसलों में तिलहन और दलहन भी प्रभावित हो रहे हैं. हाल ही में कई जगहों पर धान की बालियां तैयार हो रही हैं, जिन्हें तेज बारिश से नुकसान हो सकता है.

खेती की रफ्तार थमी

छठ महापर्व के बाद किसान आमतौर पर धान की कटाई और रबी फसलों की बुवाई शुरू कर देते हैं. लेकिन इस बार मौसम के बदलाव के कारण खेती की रफ्तार धीमी हो गई है. मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. किसान मानते हैं कि अगर अगले दो-तीन दिन में बहुत बारिश हुई तो धान की 70-80% फसल बर्बाद हो सकती है.

धान में बीमारियों का खतरा

पटना जिले के अभिजीत सिंह बताते हैं कि बारिश के साथ तेज हवा आने पर धान की खड़ी फसल गिर सकती है. धान में पहले से मौजूद ‘फॉल्स स्मट’ रोग (हल्दी रोग) और भी तेजी से फैल सकता है. इस रोग में धान की बालियों में दानों की जगह पीले या हरे रंग के गोल दाने बन जाते हैं, जो बाद में काले हो जाते हैं और उपज कम हो जाती है.

बिहार के जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने राज्य के लगभग 28 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

ऑरेंज अलर्ट: बांका, जमुई, सुपौल, अररिया, किशनगंज, शेखपुरा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा

येलो अलर्ट: गया, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, मुंगेर, भागलपुर, बक्सर, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, पटना, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया

किसानों के लिए मौसम विभाग की सलाह

मौसम विभाग ने किसानों से कहा है कि जिन इलाकों में अभी बारिश नहीं हुई है, वहां धान और अन्य खरीफ फसलों की कटाई जल्द करें और सुरक्षित जगह पर रखें. सब्जी की खेती वाले किसान फिलहाल सिंचाई न करें. साथ ही, वज्रपात (बिजली गिरने) की संभावना को देखते हुए खुले खेतों में जाने से बचें.

अगले दिन का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, 29 अक्टूबर से 1 नवंबर तक राज्य के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश होगी. खासकर 30 और 31 अक्टूबर को तेज बारिश की संभावना है. 2 नवंबर से मौसम में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: 

Sugarcane Price: यूपी के गन्ना किसानों को बड़ी राहत, सरकार ने बढ़ाए गन्ने के दाम, देखें ताजा रेट
PM Kisan Scheme: जानें कब आएंगे खाते में 2000 रुपये, सरकार ने जारी कर दी नई एडवायजरी

POST A COMMENT