पीएम किसान योजना की 21वीं किस्तदेशभर के करोड़ों किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की 21वीं किस्त को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. सरकार ने राज्यों को जरूरी निर्देश जारी कर दिए हैं ताकि किसानों को अगली ₹2000 की किस्त समय पर मिल सके. आइए जानते हैं कब आएंगे पैसे, किन किसानों को मिलेगा लाभ और क्या है सरकार की नई एडवायजरी.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की शुरुआत फरवरी 2019 में की गई थी.
इस योजना के तहत सरकार देश के योग्य किसानों को सालाना ₹6,000 की आर्थिक सहायता देती है.
यह राशि तीन समान किस्तों (₹2000-₹2000) में सीधे किसानों के बैंक खातों में DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से भेजी जाती है. वर्तमान में 10 करोड़ से ज्यादा किसान इस योजना के लाभार्थी हैं.
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 21वीं किस्त नवंबर के पहले हफ्ते में जारी की जा सकती है. पहले यह उम्मीद की जा रही थी कि किसानों को यह राशि दिवाली से पहले मिल जाएगी, लेकिन अब माना जा रहा है कि सरकार इसे बिहार विधानसभा चुनावों (6 नवंबर से शुरू) से ठीक पहले जारी कर सकती है. हालांकि, सरकार की ओर से आधिकारिक तारीख अभी घोषित नहीं की गई है.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में कहा कि पात्र किसानों के खातों में जल्द ही 2000 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी. उन्होंने सभी राज्य सरकारों से आधार सीडिंग (Aadhaar Seeding), ई-केवाईसी (e-KYC) और अन्य जरूरी औपचारिकताओं को जल्द पूरा करने की अपील की है. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि जिन किसानों के जमीन के रिकॉर्ड अधूरे हैं, अगर राज्य सरकारें उनकी जानकारी भेजती हैं तो उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा.
कृषि मंत्रालय ने साफ किया है कि जिन किसानों ने ये जरूरी काम पूरे नहीं किए हैं, उन्हें 21वीं किस्त नहीं मिलेगी:
राज्य सरकारों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पात्र किसानों की सत्यापित सूची (Verified List) जल्द से जल्द केंद्र को भेजें.
सरकार किसानों के खातों में सीधे आर्थिक सहायता भेजने के लिए पूरी तरह तैयार है. अगर आपने अपना e-KYC और बैंक डिटेल्स अपडेट नहीं की हैं, तो तुरंत करें. संभावना है कि नवंबर के पहले हफ्ते में आपके खाते में ₹2000 की अगली किस्त पहुंच जाए.
ये भी पढ़ें:
मटर की खेती से पहले खेत की तैयारी जानिए, अधिक पैदावार के साथ होगी खूब कमाई
Green Fodder: सर्दियों में हो जाएं अलर्ट, हरा चारा भी करता है पानी की पूर्ति, ऐसे दें खुराक
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today