10 साल में 25 फीसदी बढ़ा कृषि उत्पादन, चना-मूंग में आत्मनिर्भर बने पर तुअर-उड़द-मसूर में और काम करना होगा

10 साल में 25 फीसदी बढ़ा कृषि उत्पादन, चना-मूंग में आत्मनिर्भर बने पर तुअर-उड़द-मसूर में और काम करना होगा

कृषि और ग्रामीण समृद्धि पर पोस्ट-बजट वेबिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दालों में हमें आत्मनिर्भर होना ही होगा. चना समेत अन्य दालों के अधिक उत्पादन की जरूरत है. उन्होंने बताया कि बीते एक दशक में देश का कृषि उत्पादन तेजी से बढ़ा है.

Advertisement
10 साल में 25 फीसदी बढ़ा कृषि उत्पादन, चना-मूंग में आत्मनिर्भर बने पर तुअर-उड़द-मसूर में और काम करना होगा पीएम ने कहा कि 10 साल में 350 लाख टन कृषि उत्पादन बढ़ा है.

बीते एक दशक में देश का कृषि उत्पादन 25 फीसदी से अधिक बढ़ा है. कृषि और ग्रामीण समृद्धि पर पोस्ट-बजट वेबिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दालों में हमें आत्मनिर्भर होना ही होगा. चना समेत अन्य दालों के अधिक उत्पादन की जरूरत है. इसके लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है और उनकी हर दाल फसल को 100 फीसदी खरीद सरकार की ओर से जा रही है.  उन्होंने कहा कि हम दो बड़े लक्ष्यों की ओर एक साथ बढ़ रहे हैं - पहला- कृषि सेक्टर का विकास और दूसरा- हमारे गांवों की समृद्धि.

उड़द, तुअर और मसूर उत्पादन बढ़ाने पर काम करना होगा 

हमारे प्रयासों से देश में दाल का उत्पादन बढ़ा है. लेकिन अभी भी हमारी घरेलू खपत का 20 फीसदी आयात पर निर्भर हैं. यानी हमारे दलहन उत्पादन को बढ़ाना ही होगा. हमने चने और मूंग पर आत्मनिर्भरता हासिल कर ली है. लेकिन, हमें उड़द, तुअर और मसूर के उत्पादन को बढ़ाने के लिए और तेजी से ज्यादा काम करना ही है. दाल उत्पादन को गति देने के लिए जरूरी है कि उन्नत बीजों की सप्लाई बनी रहे और हाईब्रिड किस्मों को बढ़ावा दिया जाए. इसके लिए आप सभी को जलवायु परिवर्तन, बाजार की अनिश्चितता और दाम के आने वाले उतार-चढ़ाव पर फोकस करना होगा. 

10 साल में रिकॉर्ड कृषि उत्पादन बढ़ा 

पीएम माोदी ने कहा कि आज कृषि उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर हैं. पिछले 10 वर्षों में उत्पादन 2650 लाख टन से 350 लाख टन बढ़कर 3300 लाख मीट्रिक टन से अधिक हो गया है. यानी इस अवधि में कृषि उत्पादन में 25 फीसदी से अधिक बढ़ोत्तरी हुई है. पीएम ने कहा कि बागवानी उत्पादन 350 मिलियन टन से अधिक हो गया है. यह उपलब्धि हमारी सरकार द्वारा 'बीज से बाजार तक' कार्यक्रम जैसी पहलों के माध्यम से किए गए प्रयासों का परिणाम है. पीएम ने कहा कि पिछले दशक में आईसीएआर ने ब्रीडिंग प्रोग्राम में मॉडर्न फूड्स और कटिंग एज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. 

देश के लिए गांवों की समृद्धि जरूरी 

कृषि और ग्रामीण समृद्धि पर पोस्ट बजट वेबिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हम दो बड़े लक्ष्यों की ओर एक साथ बढ़ रहे हैं. पहला- कृषि सेक्टर का विकास और दूसरा- हमारे गांवों की समृद्धि. उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि, आवास योजना के जरिए किसानों को लाभ पहुंचाया जा रहा है.

हमने कृषि को विकास का पहला इंजन माना है 

पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे भारत के संकल्प बहुत स्पष्ट हैं. हम सभी मिलकर एक ऐसे भारत के निर्माण में जुटे हैं, जहां किसान समृद्ध हो, किसान सशक्त हो. हमारा प्रयास है कि कोई किसान पीछे न छूटे. हर एक किसान को आगे बढ़ाएं. हमने कृषि को विकास का पहला इंजन मानते हुए अपने अन्नदाताओं को गौरवपूर्ण स्थान दिया है.

ये भी पढ़ें 

POST A COMMENT