जीरा के बाद अब ईसबगोल, सौंफ और मूंग के दाम में तेजी, जानिए राजस्थान का मंडी भाव 

जीरा के बाद अब ईसबगोल, सौंफ और मूंग के दाम में तेजी, जानिए राजस्थान का मंडी भाव 

नागौर की मंडी और मेड़ता की मंडी कसूरी मेथी के लिए विश्व प्रसिद्ध थी, लेकिन अब किसानों को जीरे का जबरदस्त भाव दिया है. इसके चलते अब यह मंडी जीरे लिए प्रसिद्ध हो रही है. जीरे के बाद मूंग का दाम भी किसानों अच्छा मिल रहा है. हालांकि जीरा का दाम पिछले वर्ष से अब कम हो गया है. पिछले साल किसानों ने जीरा से अच्छीह कमाई की. 

Advertisement
जीरा के बाद अब ईसबगोल, सौंफ और मूंग के दाम में तेजी, जानिए राजस्थान का मंडी भाव जीरा और इसबगोल का किसानों को मिल रहा है अच्छा भाव

इस समय राजस्थान की नागौर और मेड़ता मंडी में जीरे का भाव फिर बढ़ रहा है. दोनों मंडियों में जीरे के साथ-साथ अन्य फसलों का भाव भी किसानों को अच्छा मिल रहा है. जिसमें ईसबगोल, तिल, सौंफ और मूंग शामिल है. नागौर और मेड़ता की मंडी जीरा के लिए पूरे राजस्थान में प्रसिद्ध है. नागौर की मंडी को कसूरी मेथी की बिक्री के लिए भी जाना जाता है. दोनों मंडियों में इस बार सबसे ज्यादा भाव यदि किसी फसल को मिल रहा है तो वह है जीरा. मूंग, इसबगोल और सौंफ भी खूब बिकने आ रही है और किसानों को अच्छा दाम मिल रहा है.

मंडी के सचिव रघुनाथ सिंवर का कहना है कि नागौर की मंडी और मेड़ता की मंडी कसूरी मेथी के लिए विश्व प्रसिद्ध थी, लेकिन अब किसानों को जीरे का जबरदस्त भाव दिया है. इसके चलते अब यह मंडी जीरे लिए प्रसिद्ध हो रही है. जीरे के बाद मूंग का दाम भी किसानों अच्छा मिल रहा है. हालांकि जीरा का दाम पिछले वर्ष से अब कम हो गया है. पिछले साल किसानों ने जीरा से अच्छील कमाई की. 

ये भी पढ़ें: Farmers Protest: दिल्ली-हरियाणा के आंदोलनकारियों को महाराष्ट्र के किसानों का समर्थन, प्याज की एमएसपी मांगी 

आज के ताजा भाव नागौर मंडी (रुपये/प्रति क्विंटल)

मूंग – 7000 से 9050 रुपये  
ग्वार -4500 से 5080
जीरा -22000 से 27000
सौंफ- 7500 से 10000
ईसबगोल -14000 से 17000
ज्वार - 3000 से 4000
सरसों - 3600 से 4500 
तारामीरा - 4000 से 4650
मेथी - 5000 से 5650
तिल - 11500 से 12300
मोठ -  5000से 5750

मेड़ता की मंडी के आज के ताजा भाव 

मूंग 8000 हजार 6000
चमकी मूंग 8650 हजार 8300
चना -5650 हजार 5200
सुवा - 13000 हजार  8000
सोंफ -12000 हजार 8000
जीरा - 26200 हजार 23000
ग्वार - 5041 हजार 4700
ईसबगोल - 15000 हजार 11500
तारामीरा - 4610 हजार 4400
असालिया - 6900 हजार 6000

रिकॉर्ड बना दिया था जीरा 

पिछले साल जीरे के दाम ने रिकॉर्ड बना दिया था. यह 50 हजार रुपये प्रति क्विंयटल से अधिक कीमत पर बिक रहा था. हालांकि अब दाम कम हो गया है. राजस्था न जीरा का बड़ा उत्पाेदक है. राजस्थान में देश का कुल का लगभग 28 प्रतिशत जीरे का उत्पादन किया जाता है. देश का 80 प्रतिशत से अधिक जीरा गुजरात और राजस्थान राज्य में उगाया जाता है. लेकिन उपज के मामले में गुजरात आगे है. गुजरात में औसत उपज 550 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर है जबकि राजस्थाआन में सिर्फ 380 किलोग्राम. इसलिए गुजरात के किसान जीरे की खेती पर सबसे ज्याआदा लाभ उठाते हैं. राजस्था5न सिर्फ जीरा ही नहीं बल्किी ईसबगोल और मेथी का भी बड़ा उत्पाेदक है.

ये भी पढ़ें: Onion Price: किसान ने 443 किलो प्याज बेचा, 565 रुपये घर से लगाने पड़े, न‍िर्यात बंदी ने क‍िया बेहाल 

 

POST A COMMENT