
राजस्थान के करौली जिले के हिंडौन सिटी उपखंड मुख्यालय में स्थित कृषि उपज मंडी में व्यापारियों की सरसों खरीद में मनमानी को लेकर किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बाद में कृषि उपज मंडी के गेट में ताला जड़ दिया. किसानों का आरोप है कि मंडी में खरीदारी करते वक्त सरसों का दाम कम कर दिया गया जिससे किसानों को भारी घाटा हो रहा था. इससे किसान नाराज हुए और गेट में ताला जड़ दिया.
आपको बता दें कि हिंडौन सिटी में कृषि उपज मंडी में सबसे अधिक सरसों फसल की आवक होती है. पिछले 10 दिन से चल रही व्यापारियों की हड़ताल के खत्म होने पर किसानों और पल्लेदारों ने कल राहत की सांस ली थी. इसके बाद क्षेत्र के किसान अपनी सरसों की फसल लेकर कृषि उपज मंडी हिंडौन सिटी पहुंचे जहां 25000 कट्टा सरसों की आवक हुई. मंडी में 6 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ. सरसों का भाव भी 5200 से 5700 रहने से किसान खुश नजर आए.
हालांकि बाद में मामला बिगड़ गया. मंगलवार को व्यापारियों ने सरसों के दाम एक साथ 1000 से 1200 रुपये तक कम करके भाव 4500 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से लगाया तो किसान नाराज हो गए. फिर किसानों ने कृषि उपज मंडी का गेट बंद करके मंडी समिति और मंडी के व्यापारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया. किसानों ने बताया कि 10 दिन बाद कल मंडी में सरसों के भाव 5700 रहे, फिर आज व्यापारी और मंडी समिति कर्मचारियों की मिलीभगत से सरसों के दाम एक साथ 1000 से 1200 रुपये कम कर दिए जिससे किसान नाराज हो गए.
ये भी पढ़ें: खेत में कटने वाली थी सरसों और बारिश ने सब कुछ कर दिया चौपट, 60 गांवों की फसलें बर्बाद
नाराज किसानों ने कृषि उपज मंडी में सरसों की तुलाई पर रोक लगाते हुए मंडी गेट पर ताला जड़ दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे. विरोध प्रदर्शन की जानकारी लगते ही कृषि उपज मंडी समिति और व्यापार संघ के प्रतिनिधि किसानों को समझाने गेट पर पहुंचे, लेकिन किसानों ने कहा कि पिछले 10 दिन से नई मंडी टैक्स, कृषि कल्याण शुल्क हटाने की मांग पर हड़ताल चल रही थी. हड़ताल समाप्त होने के बाद सोमवार को मंडी में सरसों की आवक हुई. सरसों का भाव 5200 से 5700 रुपये तक रहा. लगभग 10 हजार क्विंटल सरसों और अन्य उपजों की आवक मंडी में हुई थी.
कृषि उपज मंडी सचिव, हिंडौन सिटी महेंद्र शर्मा ने बताया कि विगत 10 दिन से व्यापारियों की हड़ताल चल रही थी. इसके खत्म होने पर मंडी में विधिवत व्यापारिक गतिविधियां सोमवार को शुरू हो गई. मंडी में 10 हजार क्विंटल सरसों और अन्य जींस की आवक रही. सरसों के भाव 5200 से 5700 रुपये रहे, लेकिन आज किसानों का विरोध प्रदर्शन सुबह ही शुरू हो गया. किसानों की शिकायत है कि कल भाव 5700 रहे, फिर आज 4500 रुपये कैसे हो गए. इसी बात को लेकर किसानों ने मंडी का गेट बंद करके विरोध प्रदर्शन किया. समझा कर गेट खुलवाया गया. इस दौरान सदर थाना पुलिस और कृषि उपज मंडी पदाधिकारी आदि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में किसानों का 'सरसों सत्याग्रह आंदोलन', एक भी किसान नहीं पहुंचा मंडी
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today