राजस्थान के किसान केन्द्र और राज्य सरकार के बजट में मांगें पूरी नहीं होने के कारण पांच दिवसीय यात्रा निकाल रहे हैं. प्रदेश के पांच अलग-अलग स्थानों से यह पदयात्रा शुरू होकर 28 फरवरी को जयपुर स्थित शहीद स्मारक पहुंचेगी. इस यात्रा का नेतृत्व किसान महापंचायत के अध्यक्ष रामपाल जाट कर रहे हैं. 'किसान तक' से बात करते हुए किसान महापंचायत के अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा, “इस यात्रा का मकसद "खेत को पानी-फसल को दाम” है. साथ ही हमारी मांग है कि फसलों को खरीदने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी का कानून बने. यमुना का पानी से जयपुर, सीकर, नागोर जिलों में पहुंचे एवं 1994 के समझौते की पालन की जाए.
इसके अलावा पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना में एक साथ पूरे बजट का आवंटन और परवन बहुउदेशीय सिंचाई परियोजना सहित पूर्वी राजस्थान नहर परियोजनाओं को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करना हमारी मांग है. इसके साथ ही एक अन्य मांग भी है कि आपदाओं से नष्ट हुई फसलों के लिए “जितना नुकसान- उतनी भरपाई” के आधार पर सरकार सहायता देना शुरू करे.
ये भी पढ़ें- राजस्थान कृषि तकनीकी मिशन से 43 हजार किसानों ने उठाया लाभ, जानें क्या है ये योजना
रामपाल जाट ने बताया कि यह पदयात्रा जयपुर आने वाले प्रदेश के अलग-अलग स्थानों से शुरू होगी. 24 फरवरी शुक्रवार को सुबह 11 बजे उदयपुर-अजमेर मार्ग पर दूदू के गणेश मंदिर, झालावाड़-कोटा मार्ग पर टोंक जिले की निवाई अनाज मंडी, आगरा-भरतपुर मार्ग पर जिला मुख्यालय दौसा के रेलवे स्टेशन, दिल्ली-जयपुर हाइवे पर शाहपुरा के त्रिवेणी धाम और बीकानेर-सीकर मार्ग पर ब्रह्मचारी आश्रम गणेश मंदिर से शुरू होगी.
पदयात्रा में किसान महापंचायत राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मुसद्दी लाल यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष हरिराम जाटव, जयपुर संभाग के संगठन मंत्री सुरेश बिजारणिया, प्रदेश मंत्री कैलाश चौधरी, जगदीश जांगिड़, अलवर जिले से शाहपुरा यमुना जल लाओ संघर्ष समिति के परमानंद पलसानिया शामिल होगें. इसके अलावा ईआरसीपी संयुक्त मोर्चा के जवान सिंह, राजेश्वरी मीणा, बस्सी अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राजा राम चौधरी, जटवाडा से राजेंद्र प्रसाद, मदन चौधरी, रेनवाल तहसील से बनवारी कुड़ी संयोजक किसानसभा पदयात्रा में जयपुर के लिए कूच करेंगे.
ये भी पढ़ें- Khadin Special: मां की कैंसर से मौत के बाद जैसलमेर लौट पार्थ जगाणी ने शुरू की खड़ीन खेती
इसके लिए पांचों मार्गों के संयोजन के लिए बनी समितियों के संयोजक पूर्व न्यायिक अधिकारी किशन गुर्जर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घासीराम फगोडिया, युवा प्रदेश महामंत्री पिंटू यादव, अभिषेक जैन ‘बिट्टू’ एवं जितेन्द्र चौधरी हैं.
पांच जगह से शुरू होकर पदयात्रा 28 फरवरी को जयपुर पहुंचेगी. जयपुर में सैंकड़ों की संख्या में किसान गर्वेंमेंट हॉस्टल स्थित शहीद स्मारक पहुंचेगी. यहां पहुंचकर किसान सरकार के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन देंगे.
ERCP पर मध्य प्रदेश सरकार की याचिका पूर्वी राजस्थान का पानी रुकवाने की कोशिशः मुख्यमंत्री गहलोत
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today